"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत जिले में बडे स्तर पर किया जा रहा है पौधरोपण
गुना नगर पालिका द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में फिट इंडिया क्लब के सहयोग से कराया गया वृक्षारोपण, चांचौड़ा के बड़ा गांव, बिरयाई एवं गुलवाड़ा में कराया गया वृक्षारोपण।
!["एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत जिले में बडे स्तर पर किया जा रहा है पौधरोपण](https://www.rni.news/uploads/images/202407/image_870x_6689717b7cc69.jpg)
गुना (आरएनआई) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में जिले में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए आज जिले की सभी ग्राम पंचायत के अन्य ग्रामों में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत बड़े स्तर पर पौधरोपण किया गया। जिसके तहत विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों द्वारा घर व परिसर एवं विभिन्न शासकीय विभागों के परिसरों में भी वृक्षारोपण कराया जा रहा है।
इसी क्रम में आज नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता अरविन्द्र गुप्ता द्वारा ‘’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अंतर्गत आज ट्रांसपोर्ट नगर में फिट इंडिया क्लब के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष धमेन्द्र सोनी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तेज सिंह यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
चांचौड़ा के बड़ा गांव, बिरयाई एवं गुलवाड़ा में कराया गया वृक्षारोपण
इसी प्रकार जनपद पंचायत चांचौडा़ अंतर्गत ग्राम बडा़ गांव में पौधरोपण किया गया। इसी प्रकार ग्राम बिरयाई में पौधारोपण किया गया तथा शान्तिधाम कैम्पस गुलवाडा़ में भी पौधारोपण किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)