एंटी भू माफिया मिशन कुंवर अंकित सिंह को बनाया गया प्रदेश अध्यक्ष
जौनपुर (आरएनआई) समाज सेवा से जुड़े कार्यो के क्षेत्र में अलग पहचान रखने के लिए जानी जाने वाली संस्था एंटी भू माफिया मिशन उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी अब सुंगुलपुर, सिकरारा सदर तहसील जौनपुर निवासी कुंवर अंकित सिंह के कंधे पर।
कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश। कार्यालय लखनऊ मे आयोजित किया गया जहाँ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह,राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी अतुल सिंह ने कार्यकारिणी गठन करते हुए श्री सिंह को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा और उज्ज्वल भविष्य की, कामना करते हुए और जल्द से जल्द पूरे प्रदेश मे टीम गठित कर भू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सरकार की मंसा को साकार करने के लिए कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया।
मुख्य मुद्दे गरीबों मजलूमों की जमीन पर अवैध तरीकों से कब्जाये भूमि को खाली करवाना और भू माफियाओं पर नकेल कसना इत्यादि। साथ ही आए हुए आगंतुकों का हृदय से अभिनंदन किया।
What's Your Reaction?