उमेश प्रताप सिंह के साथ चीनी मिलों एवं विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई
![उमेश प्रताप सिंह के साथ चीनी मिलों एवं विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई](https://www.rni.news/uploads/images/202311/image_870x_655c849cbcc69.jpg)
शाहजहांपुर, (आरएनआई) शाहजहांपुर के नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के साथ चीनी मिलों एवं विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई | जिलाधिकारी महोदय ने पराई सत्र प्रारंभ होने तथा बकाया भुगतान के विषय में जानकारी ली | उन्हें बताया गया कि तिलहर चीनी मिल का पेराई सत्र 24 नवंबर से प्रारंभ होना है | मकसूदापुर चीनी मिल का पिछले वर्ष का 47 करोड़ 94 लख रुपए भुगतान अभी बकाया है | मकसूदापुर चीनी मिल के प्रतिनिधि ने अवगत कराया की 20 से 25 दिसंबर के बीच पिछले वर्ष के बकाया भुगतान को किसानों के खाते में प्रेषित कर दिया जाएगा | निगोही, रोजा,तिलहर तथा पुवाया चीनी मिलो का लगभग संपूर्ण भुगतान किया जा चुका है |
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों का शोषण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | उन्होंने सुरक्षा की व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए, इस हेतु उन्होंने प्रत्येक चीनी मिल को एक सुरक्षा अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि सुरक्षा मॉकड्रिल भी समय-समय पर करते रहे | उन्होंने निर्देश दिए कि गन्ना ढुलाई करने वाले समस्त वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगे होना अनिवार्य हैं | इस कार्य को युद्ध स्तर पर करना सुनिश्चित करें | डीएम ने कहा कि बिचौलिए तथा दलालों के वर्चस्व को खत्म करना अनिवार्य है, इनकी वजह से किसानों का वृहद स्तर पर शोषण होता है | इस तरह के लोगों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी |
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)