उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न
शाहजहाँपुर: उपजिलाधिकारी सतीश चन्द्र की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 42शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 7 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों का प्रभावी निस्तारण निर्धारित समयावधि में कराए जाने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अंतरित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग, पूर्ति विभाग आदि विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुयी।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनता को शासन द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए लाभान्वित भी किया गया।
उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ सुनकर, उसका प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन शिकायतों के गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण के प्रति गंभीर है एवं सदैव पीड़ितों के साथ है, इसलिए इसमें कोई लापरवाही ना की जाए। जरूरतमंदों एवं पीड़ितों के प्रकरण प्रभावी रूप से निस्तारित हो सकें, इसके लिए सभी को संवेदनशीलता एवं टीम भावना से कार्य करने हेतु उपजिलाधिकारी ने प्रेरित किया। उपजिलाधिकारी ने प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु भी आवश्यक निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
सम्पूर्ण समाधान के दौरान नायब तहसील दार भानू प्रताप सिंह व नायब तहसील दार चन्द्र गुप्त सागर तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?