उपजा के शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों को निशुल्क चिकित्सा व आवास उपलब्ध कराने की उठाई मांग

Jun 24, 2023 - 12:18
Jun 24, 2023 - 12:24
 0  648
उपजा के शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों को निशुल्क चिकित्सा व आवास उपलब्ध कराने की उठाई मांग

शाहजहांपुर (RNI) सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को हनुमतधाम पर दिया।ज्ञापन देते हुए उपजा जिला इकाई के संरक्षक ओंकार मनीषी व आरिफ़ सिद्दीकी एवं जिला संगठन मंत्री नीरज बाजपेयी ने प्रमुखता से जनपद शाहजहाँपुर में पत्रकारों के लिए आवासीय कालोनी आवंटन व निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने की बात कही।

ज्ञापन को पढ़ते हुए जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाने वाला मीडिया आम जन को वाछित सूचनाओं के साथ साथ समय समय पर शासन एवं प्रशासन को भी आइना दिखाता रहता है। जनपदीय / ग्रामीण पत्रकारों की आर्थिक स्थिति किसी से भी छिपी नही है । पत्रकार कडी गर्मी हो शर्दी हो वरसात हो अथवा कितने भी खराब हालात हो अपने कर्त्वयों का निर्वाहन पूरी निष्ठा के साथ कर रहा है। लेकिन तमाम पत्रकारों के पास आवास तक की सुविधा नही है । महगाई के इस दौर में जो मकान किराया है। वह भी अदा करना पत्रकारों के बस की बात नही है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के प्रयासों से शाहजहाँपुर नगर निगम का आकार ले चुका है। विकास प्राधिकरण बनना पाइप लाईन में है। इस लिए पत्रकारों के लिए अन्य जनपदों की तरह आवासीय पत्रकार पुरम कालोनी आवंटित करने की कृपा की जाए ।

इसके अतिरिक्त पूर्व में जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग पत्रकारों के लिए सूचना कार्यालय के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य कार्ड देता रहा है। किन्तु इधर कई वर्षो से स्वास्थ्य कार्ड मिलना बंद हो गये है। आवसे विन्रम अनुरोध है कि पूर्व की भाँति पत्रकारों के लिए स्वास्थ कार्ड की व्यवस्था कर निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जाये। जिस पर मंत्री श्री खन्ना ने कहा कि आपकी मांगे जायज हैं उन्होंने आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री से बात करके इनको लागू करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)