उत्साहपूर्वक मनाई गई गुरुनानक जयंती, वाहेगुरु/सतनाम' के लगे जयकारे
कछौना, हरदोई( आरएनआई)कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरुनानक देवजी की जयंती सिख धर्म के अनुयायियों समेत सर्व समाज के लोगों ने मनाई। विकास खण्ड कछौना की ग्राम सभा टिकरी के ग्राम दिबियापुर में स्थित गुरुद्वारे में 555वें गुरु नानक देव जन्मोत्सव का उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ 'वाहेगुरु' और 'सतनाम' के जयकारे लगाते रहे। विशेष गुरुद्वारा सजाया गया, गुरुद्वारों में गुरु महिमा का गुणगान किया गया। इस दौरान फूलों से पालकियां सजाईं।श्रद्धालुओं ने गुरुग्रंथ साहिब के सामने अरदास की। शबद गायन की स्वर लहरियों ने भक्तों को आत्मिक शांति प्रदान की।
जहां रागियों ने गुरु वाणी का पाठ किया। इस दौरान भक्तों ने सामूहिक रूप से शबद कीर्तन गाते हुए गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का स्मरण किया। गुरुद्वारों में 'शबद-कीर्तन' के साथ-साथ गुरुवाणी के प्रवचन सुनाए गए, जिसमें ग्रन्थी ने गुरु नानक देव जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान डॉ० प्रमोद यादव ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने 'नाम जपो, किरत करो और वंड छको' का संदेश दिया, जो आज के समाज में भी उतना ही प्रासंगिक है। भजन संगीत के साथ केक काट कर जन्मोत्सव मनाया। जन्मोत्सव कार्यक्रम के बाद विशाल लंगर का आयोजन किया गया। सेवादारों ने संगत और सेवा का महत्व समझा। जिसमें लोगों ने चाय, पकौड़ी व मिष्ठान का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारे के ग्रंथि, गोपाल सिंह, डॉक्टर प्रमोद यादव, सामाजिक कार्यकर्ता/स्वतंत्र पत्रकार पी०डी० गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता अंकित वर्मा, शिक्षक आशुतोष प्रजापति सहित सैकड़ों सिक्ख समाज के लोगों ने गुरु नानक देव के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?