उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में जुड़े मथुरा के तार, तलाश में एसटीएफ

Feb 25, 2024 - 15:30
Feb 25, 2024 - 15:31
 0  2.6k
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में जुड़े मथुरा के तार, तलाश में एसटीएफ

मथुरा (आरएनआई) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को योगी सरकार ने रद्द कर दिया है. यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी को हुई थी. यूपी एसटीएफ ने परीक्षा के दौरान नकल करने वाले अभ्यर्थियों के मददगारों की लिस्ट बनाई है. पुलिस ने लगभग 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बलिया का नीरज यादव भी है. पुलिस की पूछताछ में नीरज ने मथुरा के किसी ‘उपाध्याय’ का नाम लिया है. नीरज के मुताबिक, इसी शख्स ने उसे आंसर शीट भेजी थी।नीरज के बताए ‘उपाध्याय’ नाम के शख्स की तलाश में यूपी पुलिस जुट गई है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि नीरज को भी नहीं पता कि उपाध्याय कहां रहता है और कैसा दिखता है.नीरज पर आरोप है कि परीक्षार्थियों को वाट्सऐप पर सवालों के जवाब उसने भेजे. जब से नीरज ने ‘उपाध्याय’ का नाम लिया है, मथुरा के सभी थानों की पुलिस ऐसे शख्स की पता लगा रही है।पुलिस ने अभी तक जितने भी आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास पेपर किस नेटवर्क से पहुंचा, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है. यूपी एसटीएफ में एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह की टीम पेपर लीक मामले की जांच में जुटी हुई है. सीएम योगी ने भी कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।गाजियाबाद से गिरफ्तार महिला अभ्यर्थी को नकल कराने वाले मोनू मालिक और कपिल की तलाश तेज हो गई है. मोनू मालिक और कपिल पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पेपर लीक करने वाले गुरबचन गैंग के सरगना हैं. पकड़ी गई महिला अभ्यर्थी रिया चौधरी को ब्लूटूथ के जरिए नकल कराने की कोशिश की जा रही थी. गुरबचन के जरिए ही अभ्यर्थी का कपिल मालिक और मोनू मालिक से संपर्क हुआ था. हालांकि, पुलिस ने गुरबचन और महिला अभ्यर्थी को अरेस्ट कर लिया है।लखनऊ के कृष्णा नगर से 18 फरवरी को नकल करते पकड़े गए अभ्यर्थी सत्य अमन को वॉट्सऐप पर आंसर शीट भेजने वाले नीरज के भी नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. लखनऊ पुलिस ने अभ्यर्थी सत्य अमन को भी अरेस्ट किया है. पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 48,17,442 एडमिट कार्ड जारी किए थे, इनमें से 43,13,611 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने आए थे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow