उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग ने की रूसी रक्षा मंत्री से मुलाकात
उत्तर कोरिया के नेता को लड़ाकू विमानों के चालक दल के कमांडरों ने एसयू 34 सुपरसोनिक बम लड़ाकू, एसयू -30 एसएम, एसयू 35 एस लड़ाकू विमानों और एसयू -25 एसएम 3 हमलावर विमान की क्षमताओं के बारे में बताया।
मॉस्को। (आरएनआई) उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने शनिवार को नेविची हवाई क्षेत्र में रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू से मुलाकात की। उन को प्रेब्राझेंस्की रेजिमेंट के गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया। बताया जा रहा है कि उत्तर कोरियाई नेता रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं।
रूसी रक्षा मंत्री ने प्रिमोरे क्षेत्र में स्थित नेविची हवाई क्षेत्र में उत्तर कोरियाई नेता को मिग 31 आई मिसाइल वाहक पर किंजल मिसाइल प्रणाली दिखाई। वहीं, रूसी एयरोस्पेस बलों के लंबी दूरी के विमानन के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सर्गेई कोबिलैश ने हाइपरसोनिक विमान मिसाइल प्रणाली की उड़ान और तकनीकी क्षमताओं पर रिपोर्ट की। इस दौरान, किम जोंग उन को रूस के आधुनिक विमानों से भी परिचित कराया गया।
लड़ाकू विमानों के चालक दल के कमांडरों ने एसयू 34 सुपरसोनिक बम लड़ाकू, एसयू 30 एसएम, एसयू 35 एस लड़ाकू विमानों और एसयू 25 एसएम 3 हमलावर विमान की क्षमताओं के बारे में बताया। रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान उड़ान की विशेषताओं और हथियार क्षमताओं पर दिया गया।
किम जोंग उन ने शुक्रवार को रूस के सुदूर पूर्व में यूरी गगारिन कोम्सोमोल्स्क-ऑन-अमूर एविएशन प्लांट के इंजीनियरिंग केंद्र और उत्पादन दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव भी थे। कोम्सोमोल्स्क-ऑन-अमूर विमान संयंत्र (केएनएएजेड) ऐसे विमानों का निर्माण कर रहा है, जो युद्ध में काम आ सके। इनमें एसयू 35 और एसयू 57 लड़ाकू विमान शामिल हैं।
What's Your Reaction?