उत्तराखंड: बूथों पर वोट डालने उमड़ी भीड़, प्रदेश में अब तक 25.70 फीसदी मतदान
100 निकायों में मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी, 18 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी चुनाव में लगाए हैं। करीब 30 लाख 29 हजार मतदाता मतदान करेंगे। सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हो गई है।
उत्तराखंड (आरएनआई) सांसद नरेश बंसल सपरिवार देहरादून लक्ष्मण चौक स्थित मतदान केंद्र संख्या- 306 पर वोट डालने पहुंचे। यहां उन्होंने लाइन में लगकर मतदान किया। उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज किशनपुर स्थित मतदान किया। सीएस लाइन में लगीं और अपनी बारी का इंतजार किया। इसके बाद उन्होंने और उनके पति पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने मतदान किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से वोट की अपील की।
हरिद्वार के वार्ड नंबर 10 में नगर विधायक पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी की जा रही थी और फर्जी वोट डलवाने का प्रयास हो रहा था। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह माहौल को शांत कराया। पुलिस ने भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ज्योति स्पेशल स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वह अपनी बुजुर्ग माता धर्मो देवी, बेटे पीयूष और पुत्रवधू अर्श के साथ वोट डालने पहुंचे।
उत्तराखंड में दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आया। प्रदेश में 12 बजे तक 25.70 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है।
मंगलौर में पुलिस और विधायक की पर्ची चेक करने को लेकर नोकझोंक हो गई। विधायक ने कहा कि पुलिस को वोटरों की पर्ची चेक कराने का कोई नियम नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस उपचुनाव वाली घटना को यहां दोहराने का काम ना करे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?