उज्जैन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने की गोवर्धन पूजा, कहा ‘संडे मंडे अंडे नहीं, दूध पियो’, तिलकेश्वर मंदिर को और भव्य बनाने की घोषणा
उज्जैन (आरएनआई) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन की तिलकेश्वर गौशाला में गोवर्धन पूजा की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की मंगल कामना की। इस दौरान उन्होंने गौमाता का पूजन किया और सभी लोगों से गोवंश की सेवा करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि गौमाता परमात्मा एवं प्रकृति के समान हमें जीवन देती हैं..यही उनका दैवीय गुण है। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि सिंहस्थ क्षेत्र में स्थिति तिलकेश्वर मंदिर को और भव्य बनाया जाएगा।
बता दें कि दीपावली से पहले मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों के लिए गोवर्धन पूजा पर छुट्टी की घोषणा भी की थी, ताकि वे इस त्योहार को पारंपरिक तरीके से मना सकें। उन्होंने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य हमारी संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखना है और हम इस अवसर पर गायों की पूजा भी करेंगे क्योंकि ये हमारे धार्मिक अनुष्ठानों का हिस्सा है। उन्होंने गौ माता के आशीर्वाद को सुख-समृद्धि और अभिलाषित फल प्रदान करने वाला बताया।
सीएम मोहन यादव ने गोवंश की रक्षा करने का संकल्प दोहराया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अनाज तिलहन व्यवसायी संघ एवं तिलकेश्वर गौशाला परिवार, उज्जैन द्वारा आयोजित ‘गोवर्धन पूजा’ में सम्मिलित हुआ एवं गौ माता का पूजन कर उपस्थित जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी गौ माता भारतीय संस्कृति और सनातन का पर्याय हैं, इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए हमारी सरकार सदैव प्रयासरत रहेगी। इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल जी, राज्य सभा सांसद, बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज, सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी एवं विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा जी सहित गणमान्य साथी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गौमाता में अनेक गुण हैं। ये प्रकृति और परमात्मा के समान आपके बच्चों को भी पालती है और अपने बच्चों को भी पालती हैं। उनका दूध अमृत के समान है इसलिए देवता भी अपने पास कामधेनु रखते हैं। उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि गौशालाओं के लिए जो अनुदान प्रति गौमाता 20 रुपये था, उसे बढ़ाकर 40 रुपये प्रति गौमाता किया जाएगा। प्रदेश में नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद और विधानसभाओं में गौशालाएं बनाई जाएंगी। हमारी संस्कृति विशेष है, भारत के अलग अलग राज्यों में अलग अलग गौमाता है। हम अपने गोवंश की रक्षा करें और उनके गीत गाएं। त्योहारों को लेकर शासकीय स्तर पर लगातार आयोजन हो रहे हैं, इसी क्रम में अब हम गौमाता की पूजा कर रहे हैं।’
‘संडे मंडे अंडे नहीं, रोज दूध पिएं‘
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि सिंहस्थ क्षेत्र में तिलकेश्वर प्रमुख है और इस स्थान को भी हम भव्य बनाएंगे और गौशाला को और अच्छा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘जाने अनजाने हमसे जो पाप हुए हैं कि हम अपने गोवंश को मिटाकर, देसी को हटाकर विदेशी लेकर आए। इसे कहते हैं कि चौबेजी छब्बे बनने गए और दुबे रह गए। आज समय आ गया है कि हम अपने गोवंश की रक्षा करें। जबसे हमारी सरकार बनी है, हम इस दिशा में आगे बढ़े हैं।’ वहीं उन्होंने ये भी कहा कि गाय के दूध से अधिक पोषक कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘संडे मंडे को अंडे खाने की बात सुनना भी शर्म की बात लगती है। हमारे यहां बरसों से गाय का दूध पीने का महत्व रहा है..रोज दूध पियो एक लीटर दो लीटर और खूब पचाओ।’ उन्होंने कहा कि हम अपनी परंपरा को पुनर्स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?