ईओ ने अधिवक्ता से की अभद्रता, नाराज अधिवक्ताओं ने नगर पालिका में किया प्रदर्शन
नगर पालिका में दुकान दर्ज करवाने के लिए एक साल से दौड़ रहा पीड़ित, अधिवक्ता ने ईओ से पूछा तो ईओ दिखाने लगे दबंगई, नगर पालिका में दुकान दर्ज करने के नाम पर कर्मचारी मांग रहा दस हजार रूपये नही दिये इसलिए एक साल से कटवा रहा चक्कर, अधिवक्ताओं को उग्र होता देख ईओ ने खुद को कमरे में किया बंद।
शाहजहांपुर (आरएनआई) योगी सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गये हैं जिस जनता ने भृष्टाचार और गुंडा गर्दी को खत्म करने के लिए योगी सरकार को पुनः सत्ता पर बिठाया था अब उसी जनता को अधिकारी दबंगई दिखाने से बाज नही आ रहे हैं। बिना पैसे दिये कार्यालय में कोई कार्य नही होता है ऐसा आरोप अधिवक्ताओं ने नगर पालिका में प्रदर्शन के दौरान ईओ एच एन उपाध्याय और सम्बंधित कर्मचारियों पर लगाये।
शुक्रवार दोपहर को नगर पालिका परिषद में उस समय हंगामा हो गया जब एक पीड़ित की समस्या के सम्बन्ध में अधिवक्ता अंकित शुक्ला नगर पालिका कार्यालय पहुंचे जहाँ ईओ एच एन उपाध्याय द्वारा अधिवक्ता से अभद्र भाषा में बात की गईं और दबंगई दिखाते हुए देख लेने की धमकी दी गईं। जैसे ही यह जानकारी अन्य अधिवक्ताओ को हुई तो सभी अधिवक्ता एकत्र होकर नगर पालिका पहुँच गये और ईओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
मामले को बढ़ता देख चेयरमेन शकील अहमद तत्काल नगर पालिका पहुंचे और बमुश्किल अधिवक्ताओं को शांत कराया और उनकी समस्या को सुना लेकिन कोई हल नही निकल सका अधिवक्ताओं ने कहा कि ईओ के खिलाफ क्या करना है उसकी चर्चा बार संघ के कार्यालय में सभी अधिवक्ता आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
पीड़ित ने बताया की नगर पालिका का कर्मचारी जीशान नगर पालिका में दुकान दर्ज करने के नाम पर दस हजार रूपये मांग रहा है रूपये नही दिये तो पिछले एक साल से चक्कर कटवा रहा है जब वह शुक्रवार को नगर पालिका परिषद में टैक्स जमा करने गया तो ईओ ने उसको भगा दिये तब पीड़ित अधिवक्ता के साथ नगर पालिका पहुंचा था। नगर पालिका में बड़े स्तर पर भृष्टाचार पनप रहा है आम आदमी से हर कार्य के बदले में कर्मचारियों द्वारा रूपये की डिमांड की जाती है। न देने पर उनको परेशान किया जाता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






