इस्राइल में 1200 से ज्यादा मौतों का मास्टरमाइंड कौन?

एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि शनिवार को हमास द्वारा किए गए हमलों के दौरान इस्राइल के मोस्ट वांटेड व्यक्ति ने एक ऑडियो टेप जारी किया था, जिसमें संकेत दिया गया था कि आखिर यह हमला क्यों किया गया है।

Oct 11, 2023 - 08:30
 0  378
इस्राइल में 1200 से ज्यादा मौतों का मास्टरमाइंड कौन?

येरुशलम, (आरएनआई) आतंकी संगठन हमास और इस्राइल के बीच संघर्ष जारी है। इन हमलों में अभी तक करीब 2100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच, इस्राइल ने हमास द्वारा पिछले सप्ताह किए गए हमले को 9/11 का पल बताया। हमले के पीछे के मास्टरमाइंड फलस्तीनी आतंकवादी मोहम्मद दइफ ने इसे अल अक्सा फ्लड अभियान बताया है। 

शनिवार को हमास द्वारा किए गए हमलों के दौरान इस्राइल के मोस्ट वांटेड व्यक्ति ने एक ऑडियो टेप जारी किया था, जिसमें संकेत दिया गया कि यह इस्राइल द्वारा येरूशलम की अल अक्सा मस्जिद पर किए हमलों का बदला है।

गाजा में हमास के एक करीबी सूत्र ने बताया, मई 2021 में इस्लाम के तीसरे सबसे पवित्र स्थल अल अक्सा पर इस्राइलियों द्वारा हमला करने के बाद अरब और मुस्लिम समाज के लोगों में गुस्सा था। इसी के बाद से दइफ ने हमला करने की साजिश रचना शुरू कर दिया था। अब पिछले सप्ताह शुरू हुए संघर्ष में 1200 से अधिक इस्राइली लोग मारे जा चुके हैं। 

रमजान के दौरान अल अक्सा मस्जिद में इस्राइल के घुसने, नमाजियों को पीटने, उन पर हमला करने, बुजुर्गों और युवाओं को मस्जिद से बाहर खींचने के फुटेज सामने के बाद से यह घटना शुरू हुई। इन घटनाओं ने लोगों में गुस्सा भड़काया। इससे इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुआ।

दो साल से अधिक समय बीतने के बाद, शनिवार को हमास ने अचानक इस्राइल पर हवाई हमले कर दिए। इसपर इस्राइली सेना भी जवाबी हमले किए। इस पूरे संघर्ष में अभी तक 2100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

साल 2021 के बाद से दइफ को कभी सार्वजनिक बोलते नहीं देखा गया। ऐसे में जब हमास के टीवी चैनल ने घोषणा की कि वह शनिवार को बोलने वाले हैं, तो फलस्तीनियों को पता था कि कुछ महत्वपूर्ण होने वाला है। दइफ ने रिकॉर्डिंग में कहा, ‘आज हमारे लोगों का अल अक्सा पर हुए हमले का गुस्सा निकला है। हमारे मुजाहिदीन, आज आपका दिन है इस अपराधी को यह समझाने का कि उसका समय समाप्त हो गया है।

दइफ को लोग सिर्फ तीन तरीकों से जानते हैं। उसकी जो छवि है लोगों के दिमाग में उसमें एक उसकी उम्र 20 के आसपास है। दूसरा उसका नकाबपोश और तीसरा उसकी परछाई। इन्ही तीन छवियों का उपयोग ऑडियो टेप जारी होने पर किया गया था।

दइफ का ठिकाना किसी को नहीं पता है। कहा जाता है कि वह गाजा में एन्क्लेव के नीचे सुरंगों की भूलभुलैया में रहता है। एक इस्राइली सुरक्षा सूत्र का कहना है कि इस बार हुए हमले की साजिश में दइफ शामिल है। हमास के करीबी सूत्र ने बताया कि इस हमले में दो दिमाग हैं, लेकिन एक मास्टरमाइंड है। आगे कहा कि इस ऑपरेशन के बारे में कुछ ही लोगों को पता था। 

हमास के अल कसम ब्रिगेड की कमान संभालने वाले दइफ ने गाजा में हमास के नेता येहया सिनवार के साथ संयुक्त रूप से हमले करने का फैसला लिया था। इसके बाद भी यह स्पष्ट था कि इस हमले का मास्टरमाइंड कौन है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

RNI News Reportage News International (RNI) is India's growing news website which is an digital platform to news, ideas and content based article. Destination where you can catch latest happenings from all over the globe Enhancing the strength of journalism independent and unbiased.