इस्राइली हमले में 47 की मौत; IDF ने लगातार पांचवे दिन अदवान अस्पताल पर किया हमला
फलस्तीनी के स्वास्थ्य विभाग ने भी हमले के बारे में जानकारी दी। फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि हमला रिहायशी इलाकों में किया गया। हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल इस्राइल की सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।
![इस्राइली हमले में 47 की मौत; IDF ने लगातार पांचवे दिन अदवान अस्पताल पर किया हमला](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_675139ff5f6e5.jpg)
काहिरा (आरएनआई) हमास और इस्राइल के बीच बीते साल सात अक्तूबर को शुरू हुई जंग के थमने के आसार हाल फिलहाल नजर नहीं आ रहे। अहर खत्म होते दिन के साथ यह जंग और बढ़ती ही जा रही है। इस्राइल ने हमास को जड़ से नेस्तनाबूद करने की कसम खाई है, इसकाखामियाजा गाजा पट्टी के लोगों पर भारी पड़ रहा है। यह शहर मलबों के ढेर में तब्दील हो गया है। वहीं, हमास भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। इस बीच, इस्राइली सेना ने बताया कि गाजा पट्टी के खान यूनिस क्षेत्र के उत्तरी हिस्सों में बुधवार को इस्राइली हवाई हमले में 47 लोगों की मौत हो गई।
फलस्तीनी के स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बारे में जानकारी दी। फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि हमला रिहायशी इलाकों में किया गया। हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल इस्राइल की सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।
कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक हुसाम अबू सफिया ने बताया कि इस्राइली सेना ने लगातार पांचवें दिन उत्तरी गाजा के बेत लाहिया स्थित कमाल अदवान अस्पताल पर हमला किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को उनके तीन चिकित्सा कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। अबू सफिया ने कहा, इस्राइल ने ड्रोन से बम बरसाए हैं, जिससे कई लोग घायल भी हुए हैं। स्थिति अत्यंत गंभीर है।
इस्राइली सेना ने मंगलवार को दावा किया था कि उसने हमास के तीन सदस्यों को मार गिराया है। इस्राइली सेना ने कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक शहर तुबास के पास हमारी वायुसेना ने वाहनों पर हमला किया था। इस हमले में हमास के तीन सदस्य मारे गए, जिन्होंने पहले से ही एक आतंकवादी हमले की योजना बनाई थी। सैनिकों ने हमले के आसपास के क्षेत्र में एक लक्ष्य बनाकर निशाना साधा। इसमें चार हथियारों का पता लगाया।
7 अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर एक आतंकी हमला किया था, जिससे एक नए युद्ध की शुरुआत हुई। उस हमले में 1,200 से अधिक लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधक बनाए गए । उनमें से लगभग 100 लोग अभी भी हमास की कैद में हैं। हालांकि कई और के मारे जाने की आशंका है। हमास के हमले के जवाब में इस्राइल ने गाजा में हमास के अड्डों को निशाना बनाते हुए जवाबी हमले किए । इस्राइल की जवाही कार्रवाई में गाजा में 45,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)