इस्राइली टीवी पर दिखी हमास की हैवानियत, पांच महिला IDF सैनिक बुरी तरह घायल
फोरम ने कहा कि इस्राइली सरकार को अब एक मिनट भी बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्हें आज से ही युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत शुरू करना चाहिए।
तेल अवीव (आरएनआई) इस्राइल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है। इस बीच, इस्राइल ने टेलीविजन पर पांच महिला सैनिकों की एक फुटेज चलाई। यह वही सैनिक हैं, जिन्हें युद्ध शुरू होने के बाद हमास आतंकियों ने बंदी बना लिया था। फुटेज में महिलाओं ने पयजामा पहन रखा था। वे सभी लहूलुहान थीं। उन्हें एक जीप में बाँधकर ले जाया जा रहा था। आतंकियों में से एक ने अरबी में चिल्लाते हुए कहा- तुम कुत्ते हो! हम तुम्हें कुचल देंगे, कुत्तों।
इस्राइली सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि महिला सैनिक अब भी हमास की कैद में हैं। इन्हें वापस लाने में इस्राइल का समर्थन करें।
124 बंधकों के रिश्तेदारों का प्रतिनिधित्व करने वाले बंधक परिवार फोरम ने कहा कि यह फुटेज लड़ाकों के बॉडीकैम से बरामद किए गए हैं। फुटेज में मृत इस्राइली सैनिकों की तस्वीरों को शामिल नहीं किया गया है। फोरम ने कहा कि इस्राइली सरकार को अब एक मिनट भी बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्हें आज से ही युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत शुरू करना चाहिए।
सात अक्तूबर की सुबह हमास द्वारा करीब 5000 रॉकेट इस्राइली शहरों पर दागे गए थे. जिसके बाद से दोनों पक्षों में युद्ध जारी है। इस्राइल ने इस हमले को आंतकी हमला करार दिया है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कमस खाई है कि वह जब तक हमास को पूर्ण रूप से खत्म नहीं कर देते, तब तक वे युद्ध विराम नहीं करेंगे। गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस्राइली हमलों में 35,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो गई है। इनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। 80% आबादी विस्थापित हो गई है और सैकड़ों हजारों लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?