'इमरजेंसी' का विरोध: अमृतसर में थिएटर के बाहर डटे SGPC सदस्य
अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। वहीं, पंजाब में फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया है और इसे बैन करने की मांग की जा रही है।
चंडीगढ़ (आरएनआई) सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' आज रिलीज हो गई। फिल्म की स्क्रीनिंग के विरोध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य अमृतसर के एक सिनेमा हॉल के बाहर एकत्र हुए। एसजीपीसी ने पंजाब के सभी सिनेमाघरों में फिल्म 'इमरजेंसी' पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
अमृतसर के एसीपी क्राइम गगनदीप सिंह ने कहा कि फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। हमने मैनेजर से बात की है और उन्होंने भी आकर घोषणा की है कि फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।
फिल्म पर कांग्रेस सांसद और पार्टी के पंजाब प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का कहना है कि जब भी ऐसी फिल्में बनती हैं, तो उनमें तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है... अगर कोई फिल्मी मसाला न हो तो वह सफल नहीं होती... ऐसी फिल्मों का लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया जाना सही नहीं है... सरकारों और सेंसर बोर्ड को ऐसी फिल्मों पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि ये देश में भाईचारे को नुकसान पहुंचाती हैं क्योंकि जो दिखाया जाता है वह सच नहीं होता, यह सिर्फ एक स्क्रिप्टेड कहानी होती है।
इससे पहले भी पंजाब में फिल्म इमरजेंसी का विरोध हो चुका है। इसके बाद फिल्म से कुछ सीन हटाए गए हैं और फिर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म को 17 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है। एसजीपीसी ने फिल्म में सिखों की छवि खराब करने और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने के आरोप लगाए हैं। एसजीपीसी की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है, तो सिख समुदाय के बीच रोष और आक्रोश पैदा होगा। इसलिए, यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस फिल्म को राज्य में रिलीज न होने दें। अगर यह फिल्म रिलीज होती है, तो शिरोमणि कमेटी इसका सख्त विरोध करेगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?