इण्टर नेशनल संस्था सोलीडरीडैड ने अल्लाहगंज में खोला प्रशिक्षण एवं किसान संसाधन केन्द्र
हरदोई( आरएनआई )डीएससीएल शुगर मिल रुपापुर परिक्षेत्र में गन्ना किसानों के सतत विकास मे महत्वपूर्ण योगदान रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था सॉलीडैरीडैड ने वोडाफोन आइडिया एवं इंडस टाॅवर के सहयोग से किसानों को और उन्नत गन्ना खेती करने हेतु प्रशिक्षित करने के लिए स्मार्ट कृषि परियोजना के तहत मिल एरिया के कस्बा अल्लाहगंज जनपद शाहजहांपुर में जिला किसान प्रशिक्षण एवं संसाधन केंद्र खोला गया है। प्रशिक्षण केंद्र के उदघाटन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए संस्था के वरिष्ठ कोआर्डिनेटर प्रदीप सोलंकी ने कहा कि, इस केंद्र का उद्देश्य गन्ना किसानों को वैज्ञानिक खेती के सही मार्गदर्शन में मदद करना है और इसकी सफलता के लिए आवश्यक कृषि ज्ञान और संसाधन प्रदान करना है। इस केंद्र पर नियमित प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जायेगा। नियमित प्रशिक्षण सत्रों, प्रदर्शन, सेमिनार/कान्फरेंस/मेले के माध्यम से किसानों को अपने कृषि अनुभवों को साझा करने का मंच मिलता है और अच्छी कृषि पद्धतियों को अपनाने में मदद मिलती है। इस केंद्र पर कृषिदर्शन फिल्में और डॉक्युमेंट्रीज भी दिखाई जायेगी जिससे किसान सरल और समझने वाली भाषा में सीखें और उनके प्रभावों को समझ सके जिससे उत्पादकता में वृद्धि, फसल गुणवत्ता, और आय सृजन के साथ प्राकृतिक संसाधनों (मृदा, जल, वायु) का संरक्षण कर सकें, कार्यक्रम आये उत्तर प्रदेश गन्ना किसान प्रशिक्षण संस्थान शाहजहांपुर के सहायक निदेशक डॉक्टर पीके कपिल ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संसाधन केंद्र के माध्यम से किसान गन्ने की उन्नतशील पद्धतियों , पेड़ी प्रबंधन और वसन्त कालीन गन्ना बुबाई की जानकारी प्उराप्त कर सकेंगे। यह प्रशिक्षण केन्द्र निश्चित ही क्षेत्र के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।कार्यक्रम में वरिष्ठ कीट वैज्ञानिक डा मैनेजर सिंह, मृदा वैज्ञानिक डा आरडी तिवारी एवं डीसीएम श्रीराम लिमिटेड समूह के अतिरिक्त उपमहाप्रबंधक गन्ना श्री ललित कुमार सैनी ने किसानों को अधिक उपज लेने और अधिक क्षेत्रफल में नई गन्नाकी वसन्त कालीन बुवाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ने कहा कि चीनी मिल हमेशा किसानों के सहयोग में तत्पर है।इस अवसर पर उप महाप्रबंधक गन्ना अवधेश चन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ गन्ना प्रबन्धक राम पाल सिंह, दिवाकर सिंह पंकज यादव, स्मार्ट कृषि परियोजना और चीनी मिल के सभी क्षेत्रीय अधिकारियों समेत क्षेत्र के सैकड़ों परियोजना से लाभान्वित अग्रणी किसान उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?