इंजीनियर हेमा मीणा बर्खास्त
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल में संविदा सहायक इंजीनियर हेमा मीणा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई में इंजीनियर करोड़ों की आसामी निकली थी। इसके बाद कॉरपोरेशन के चेयरमैन IPS कैलाश मकवाना ने इस संबंध में विभाग के एमडी उपेंद्र जैन को तत्काल हेमा मीणा को हटाने निर्देश जारी किए हैं।
दरअसल, मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में संविदा सहायक इंजीनियर हेमा मीणा के घर गुरुवार को लोकायुक्त ने छापा मारा था। कार्रवाई में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब तक की कार्रवाई में दो एकड़ जमीन में आलीशान फार्महाउस, करीबन 70 विदेशी नस्ल के कुत्ते, 70 महंगी गिर गाय, 10 लग्जरी कारें, करोड़ों के कृषि उपकरण, साढ़े 10 लाख का सोना, नकदी, महंगी शराब बरामद हुए हैं। संपत्तियों के कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पूरी संपत्ति के आंकलन में दो दिन लगेंगे।
हेमा मीणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में संविदा सहायक इंजीनियर साल 2010 से 2013 और फिर 2016 से अब तक पदस्थ थी। करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी करने वाला यह परिवार भी मध्यमवर्गीय परिवार की तरह इनकम टैक्स चुकाता था। केन्द्रीय जांच एजेंसी के रडार पर आई हेमा मीणा के खिलाफ आयकर विभाग भी भ्रष्टाचार की जांच करेगा। आयकर विभाग ने लोकायुक्त को पत्र लिख जानकारी मांगी है। ब्रीफ नोट के आधार पर आयकर विभाग मीणा के पांच सालों के टैक्स असेसमेंट करेगा।
What's Your Reaction?