आवासीय भवनों में सोलर रूफटाप पावर प्लान्ट की स्थापना पर आकर्षक अनुदान मिलेगाः-सीडीओ

Nov 15, 2022 - 22:11
Nov 15, 2022 - 22:55
 0  918
आवासीय भवनों में सोलर रूफटाप पावर प्लान्ट की स्थापना पर आकर्षक अनुदान मिलेगाः-सीडीओ

हरदोई (RNI) मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि उत्तर प्रदेश नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा जनपद में ग्रिड कनेक्टेड रूफटाप सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना का क्रियान्वयन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है, इस संयन्त्र की स्थापना से पारम्परिक विद्युत की खपत एंव निजी विद्युत बिल में कमी की जा सकती है। ग्रिड संयोजित रूफटाप सोलर पावर प्लान्ट संयन्त्र नेट मीटिरिंग प्रणाली पर आधारित होता है, संयन्त्र से उत्पादित ऊर्जा का उत्पादन दिन में पारम्परिक ऊर्जा के स्थान पर किया जा सकता है तथा उत्पादित ऊर्जा उपयोग की गयी ऊर्जा से अधिक होने पर सरप्लस ऊर्जा को ग्रिड में फीड किया जा सकता है। एक किलोवाट के संयन्त्र से लगभग 04 किलोवाट की ऊर्जा प्रतिदिन उत्पादित होती है। संयन्त्र की स्थापना के लिए भवन की छत पर अनुमानतः 10 वर्गमीटर प्रति किलोवाट दक्षिण दिशा में छायामुक्त स्थल होना चाहिए।

उन्होंने बताया है कि इस योजना को बढ़ावा दिये जाने के उददेश्य से घरेलू क्षेत्र में भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा आकर्षक अनुदान दिया जा रहा है, रूफटाप सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना हेतु भारत सरकार द्वारा 01 से 03 किलोवाट तक के संयन्त्र पर रू0 14588.00 एंव 03 से अधिक 10 किलोवाट तक के संयन्त्र पर रू0 7294.00 प्रति किलोवाट की दर से अनुदान अनुमन्य है, इसके अतिरिक्त रू0 15000.00 प्रति किलोवाट की दर से अधिकतम रू0 30000.00 राज्य अनुदान भी दिये जाने का प्राविधान है। नेशनल पोर्टल पर इम्पैनल्ड वेन्डर की सूची उपलब्ध है, जिसमें प्रत्येक वेन्डर द्वारा प्रति किलोवाट की दर प्रदर्शित की गयी है, जिसके आधार पर लाभार्थी द्वारा स्वंय वेन्डर का चयन कर संयन्त्र स्थापित कराया जा सकता है, उपभोक्ता द्वारा संयन्त्रों की स्थापना हेतु आवेदन नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एम0एन0आर०ई०). भारत सरकार द्वारा संचालित पोर्टल solarrooftop.gov.in  पर किया जा सकता है।

संयन्त्र की स्थापना के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी यूपीनेडा, के कार्यालय कक्ष संख्या-10, द्वितीय तल, विकास भवन हरदोई, नजदीकी अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड से किसी भी कार्य दिवस में अथवा उनके दूरभाष संख्या-9415609057 पर प्राप्त की जा सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)