आर सेंट्स वह किड्स जोन प्ले स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Nov 22, 2022 - 23:34
Nov 23, 2022 - 00:03
 0  945
आर सेंट्स वह किड्स जोन प्ले स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

शाहजहांपुर (आर एन आई) ऑल सेंट्स व किड्स जोन प्ले स्कूल में यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस  की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सी.ओ ट्रैफिक  जगदीश लाल टामटा विशिष्ट अतिथि सब ट्रेफिक इंस्पेक्टर शरीफउद्दीन अली, स्कूल प्रबन्धक सचिन बाथम ने  सर्व धर्म चिन्ह के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया तत्पश्चात कक्षा 2 3 4 एवं 5 की छात्राओं ने स्कूल गीत प्रस्तुत करके व एनसी क्लास के बच्चे हम्माद हुसैन और रिशित कनौजिया ने कविताएं सुनाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि जगदीश लाल टाम्टा जी ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यह बताया कि यातायात नियमों का पालन करना हमारे लिए कितना आवश्यक है साथ ही उन्होंने बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल की भी जानकारी दी कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए बच्चों के बीच यातायात विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता शुरू की गई जिसमें लगभग स्कूल के डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 6 की माही एवं दूसरा स्थान कक्षा एनसी के रिशित कनौजिया, तृतीय स्थान आरूश गुप्ता, एवं कॉन्सिलिएशन प्राइस पवित्र राजपूत, अंजलि वर्मा, निजाम हसन, इकरा, तन्मय प्रशांत, हम्माद हुसैन को प्राप्त हुआ। 

स्कूल प्रबंधक सचिन बाथम ने सभी बच्चों की सराहना की वह उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी बच्चे अपने अभिभावको को प्रेरित करेंगे क्यू की बच्चों से अभिभावक ज़्यादा प्रेरित होते है इसीलिये ये प्रोग्राम स्कूल में किए जाते है ।

अंत में अतिथि गणों में अनिल यादव , ओम प्रकाश ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए यातायात नियमों को बताकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में स्कूल उपप्रधानाचार्य साक्षी रस्तोगी व कोऑर्डिनेटर जिया खान का सहयोग रहा तथा किड्स जोन की प्रधानाचार्या मंतशा सिद्दीकी ने मंच का संचालन किया व बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने वह देश में हो रहे दुर्घटनाओं के आंकड़े बताकर उन्हें भविष्य में अपने प्रति सावधान रहने की शिक्षा दी।  कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका नेहा सिद्दीकी, जोया सिद्दीकी, रूबी गुप्ता, नाजिया, सौम्या श्रीवास्तव, समन, फोजिया, नूपुर, मेघा, पूजा, ज्योति मिश्रा, अफजा, शिवम अवस्थी, प्रियंका, गुलशन, सायमा, शुभा आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के  प्रबंधक सचिन बाथम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)