2023 को विदाई देने गुना,आरोन और रुठियाई से हजारों श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए पहुंचे बजरंगगढ़, आज 1008 कलशों से महामस्तकाभिषेक कर करेंगे नूतन वर्ष की अगवानी
गुना (आरएनआई) वर्ष 2023 की विदाई देने एवं नूतन वर्ष 2024 की अगवानी के लिए शनिवार को गुना, आरोन एवं रुठियाई से हजारों श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए बजरंगगगढ़ स्थित भगवान शांतिनाथ, कुंथुनाथ एवं अरहनाथ भगवान के दरबार में पहुंचे। इस मौके पर दोपहर 1 बजे से स्थानीय चौधरी मोहल्ला स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से सैकड़ों श्रद्धालुओं हाथों से धर्म ध्वज लेकर पैदल पदयात्रा पर निकले। यह पदयात्रा बताशा गली, नीचला बाजार, सदर बाजार, सुगन चौराहा, जयस्तंभ चौराहा, बीजी रोड होते हुए बजरंगगढ़ पहुंची। इस मौके पर पदयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।
पदयात्रा के सबसे आगे बैंड-बाजे, पीछे आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज, मुनिश्री सुधा सागरजी महाराज की झांकियां चल रही थी। इधर आरोन एवं रुठियाई से भी श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए देर शाम बजरंगगढ़ पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर मुनिश्री आगम सागरजी एवं पुनीत सागरजी महाराज का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर शाम से वर्ष 2023 को विदाई देने भजन संध्या का आयोजन हुआ। वहीं रात 12 बजे ही भक्तांबर पाठ हुआ। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन पुण्योदय अतिशय तीर्थक्षेत्र कमेटी बजरंगगढ़ के अध्यक्ष इंजी. एसके जैन एवं महामंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में मुनिश्री आगम सागरजी एवं पुनीत सागरजी महाराज के सानिध्य शनिवार से शुरू हुआ।
इस मौके पर सोमवार प्रात: नूतन वर्ष 2024 की अगवानी शांतिनाथ भगवान के 1008 कलशों से महामस्तकाभिषेक कर किया जाएगा। वहीं दोपहर 11:30 बजे से वार्षिक जिनेन्द्र रथोत्सव निकाला जाएगा। शाम को वात्साल्य भोजन आयोजन होगा। शाम 7 बजे से नव वर्षाभिनंदन महाआरती होगी।
इस मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुनिश्री आगम सागरजी एवं पुनीत सागरजी महाराज की प्रेरणा से ग्रामवासियों को मिष्ठान वितरण हुआ। 1 जनवरी को बजरंगगढ़ में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं दवा वितरण शिविर भी लगेगा। जिसमें डॉ. हर्षवर्धन जैन, डॉ. व्हीके जैन, डॉ. राजेन्द्र जैन, डॉ. एमके जैन, डॉ. प्रमोद जैन एवं डॉ. नीरज जैन अपनी सेवाएं देंगे। कमेटी के अनुसार दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए गुना से बजरंगगढ़ के लिए नि:शुल्क बस सुविधा पवनश्री मांगलिक भवन से रहेगी।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?