आरोन अभिभाषक संघ ने SDM को तहसीलदार के खिलाफ सौंपा शिकायती आवेदन
गुना (आरएनआई) आरोन के अभिभाषक संघ अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज एक शिकायती आवेदन आरोन एसडीएम शिवानी पाठक को दिया है जिसमे अभिभाषक संघ द्वारा बताया गया कि तहसील कार्यालय आरोन जिला गुना में पदस्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदार एव रीडर तथा पटवारियों द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है। मनमाने तरीके से प्रकरणों में कार्यवाहियाँ चल रही हैं, मनमाने तरीके से पटवारियों द्वारा प्रकरणों में रिपोर्ट पेश की जा रही है। अधिकतर राजस्व रिकार्ड जानबूझकर बिगाडा जा रहा है। प्रकरणों में पारित आदेशों का मनमाने तरीके से अमल किया जाता है, और कभी किया ही नहीं जाता है। कुछ पटवारियों द्वारा तो निरस्त प्रकरणों का भी अमल कराया जा रहा है। आरोन तहसील में फर्जीवाडा चरमसीमा पर चल रहा है। राजस्व रिकार्ड नामांतरण पंजी, बँटवारा पंजी एवं पुराने खसरा पटवारियों द्वारा रिकार्डशाखा में जमा नहीं किया गया है, जिससे किसानों के स्वत्व व राजस्व अभिलेख खसरा खतौनी में हेराफेरी की जा रही है। रिकार्ड दुरुस्ती के लिये भी किसान तहसील में भटकते रहते हैं। पुराना रिकार्ड की नकल भी नहीं मिल पाती है जिसके कारण रिकार्ड दुरुस्त नहीं हो पा रहा है। उक्त रिकार्ड के अभाव में प्रकरण निरस्त किये जा रहें हैं। दो-दो ,तीन-तीन साल से प्रकरण चलाये जा रहे हैं, नामांतरण बॅटवारा समय पर न कर निरस्त किये जा रहे हैं इस तरह से अराजकता तहसील आरोन में व्याप्त है। जिसकी जाँच कर निराकरण कर दोषी अफसरों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराये जावें इस मौके पर संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?