आरजी कर मामला: 'जो भी उचित सजा होगी वह अदालत द्वारा तय की जाएगी', फैसले वाले दिन बोले पीड़िता के पिता
महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के पिता ने सीबीआई पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीआई ने कुछ नहीं किया। यहां संतुष्टि का कोई सवाल ही नहीं है।
कोलकाता (आरएनआई) सियालदह सिविल और क्रिमिनल कोर्ट आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में फैसला सुनाने के लिए तैयार है। इस बीच मृतिका डॉक्टर के पिता ने कहा कि जो भी उचित सजा होगी वह अदालत द्वारा तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तरफ से कुछ भी नहीं करने का आरोप लगाया।
पीड़िता के पिता ने कहा, "डीएनए रिपोर्ट में एक नहीं बल्कि चार लड़के और एक लड़की के होने की बात सामने आई है। आरोपियों को सजा मिलने पर हमें कुछ राहत मिलेगी। जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम अदालत का दरवाजा खटखटाते रहेंगे। हम देश के लोगों से भी समर्थन मागेंगे।
महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के पिता ने सीबीआई पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "इस मामले में सीबीआई ने कुछ नहीं किया। यहां संतुष्टि का कोई सवाल ही नहीं है। हमने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कई सवाल उठाए। हमने कोर्ट से इसका जवाब मांगा है। हमने सीबीआई से जवाब नहीं मांगा, लेकिन कोर्ट ने सारी जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी।
आरजी कर पीड़ित के पिता ने कहा, "इन दो महीनों में अदालत ने सभी सबूतों की समीक्षा की। जो भी उचित सजा होगी वह अदालत तय करेगी।" पिता ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कानून मंत्री को भी चिट्ठी लिखी, लेकिन उनमें से किसी से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
पिछले साल नवंबर में सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओ के संबंध में आरोपपत्र दायर किया। इस आरोपपत्र में संदीप घोष समेत डॉ. आशीष कुमार पांडे, बिप्लप सिंघा, सुमन हाजरा और अफसर अली खान का नाम शामिल है। यह जांच कलकत्ता हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद शुरू की गई थी।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना नौ अगस्त की है। मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। आठ अगस्त को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रात के 12 बजे उसने अपने दोस्तों के साथ डिनर किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला। घटना के दूसरे दिन सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया। पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जूनियर महिला डॉक्टर का शव गद्दे पर पड़ा हुआ था और गद्दे पर खून के धब्बे मिले। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक महिला डॉक्टर के मुंह और दोनों आंखों पर था। गुप्तांगों पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए। होठ, गर्दन, पेट, बाएं टखने और दाहिने हाथ की उंगली पर चोट के निशान थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?