आर.एस.एस. का तीन दिवसीय राघौदय शक्ति संगम का उद्घाटन शुक्रवार को
महापुरुषों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ राघौदय शक्ति संगम का शुभारंभ
गुना (आरएनआई) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित जिला राधौगढ़ में तीन दिवसीय राघौदय शक्ति संगम का शुभारंभ शुक्रवार 3 जनवरी को महापुरुषों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ आरंभ होने जा रहा हे। जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वें वर्ष में प्रवेश से पूर्व जिला राधौगढ़ में 3, 4 और 5 जनवरी 2025 को राघौदय शक्ति संगम कार्यक्रम पॉलीटेक्निकल कॉलेज ग्राउंड राधौगढ़ पर आयोजित किया जा रहा हे। जिसमें राधौगढ़ जिले के खंड(तहसील) कुंभराज, चाचौड़ा, मधुसुदन गढ़ एवं राधौगढ़ के लगभग 3 हजार से अधिक स्वयंसेवक सहभागिता करेंगे। गुना विभाग के अंतर्गत राधौगढ़ जिले का यह पहला ओर विशाल शक्ति संगम का कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा हे। इसी के तहत 4 जनवरी 2025 को राधौगढ़ नगर में स्वयंसेवकों का विशाल पथ संचलन निकाला जाएगा। शक्ति संगम का समापन दिवस 5 जनवरी 2025 को शिविर स्थल पर शारीरिक प्रदर्शन के साथ ही तीन दिवसीय शक्ति संगम कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)