आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद, सात अभियोग पंजीकृत
कछौना, हरदोई( आरएनआई)जनपद हरदोई में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी कुंवर पाल सिंह के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना-कोतवाली देहात के ग्राम-कौढ़ा, थाना-बेहटागोकुल के ग्राम-उमरौली, थाना-कछौना के ग्राम-पूरबखेड़ा एवं महिपाल खेड़ा थाना-सांडी के ग्राम-आदमपुर में दबिश की कार्यवाई की गई। इस दबिश के दौरान सघन तलाशी में लगभग 250 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 580 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया । आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में सात अभियोग पंजीकृत किये गये। इस कार्यवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
What's Your Reaction?