आने वाले महीनों में संचारी रोग के प्रसार को रोकने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायें:-जय प्रकाश रावत 

Apr 8, 2023 - 18:30
Apr 8, 2023 - 19:05
 0  513
आने वाले महीनों में संचारी रोग के प्रसार को रोकने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायें:-जय प्रकाश रावत 

हरदोई (आरएनआई) जनपद में एक से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है | इसी क्रम में शनिवार को नया गाँव, मुबारकपुर स्थित 100 शैय्या चिकित्सालय में संचारी रोग विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई| गोष्ठी का उद्घाटन लोकसभा सांसद जयप्रकाश रावत ने किया | गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए सांसद ने कहा कि आने वाले महीनों में संचारी रोगों का प्रसार न होने पाए इसके लिए हर संभव प्रयास किये जाएं | इसके साथ ही विशेषज्ञों द्वारा इस साल तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना व्यक्त की गई है | गर्मी के मौसम से संबंधित रोगों के प्रसार एवं जलजनित रोगों के आउटब्रेक को रोकने के लिए अन्य विभागों के साथ सामंजसस्य स्थापित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उपयुक्त गतिविधियाँ किया जाना सुनिश्चित करें | इसके अलावा श्री जयप्रकाश ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से 100 शैय्या चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली |

इस मौके पर राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी एवं अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे |

इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सात अप्रैल यानि शुक्रवार को जिला मलेरिया कार्यालय की टीम ने 224 घरों का भ्रमण कर 2103 कन्टेनर की जांच की जिसमें किसी में भी मच्छरों का लार्वा नहीं पाया गया | इसके साथ ही नगर पालिका परिषद द्वारा विष्णुपुरी मोहल्ले में फॉगिंग कार्य कराया गया एवं रोस्टर के अनुसार क्षेत्रों में फॉगिंग कार्य एवं लार्वारोधी रसायन का छिड़काव कराया जा रहा है | विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अभी तक 55 वार्ड में फॉगिंग का कार्य संपादित कराया जा चुका है | इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा अब तक 985 गोष्ठियां आयोजित कर लोगों को चूहा, छछूंदर से फैलने वाले रोगों के प्रति संवेदित किया गया है | पशुपालन विभाग द्वारा 164 शूकरपालकों को सूकरबाड़ों से आबादी से दूर स्थापित करने सहित सूकरबाड़ों की साफ सफाई रखने एवं उनमें जाली लगवाने के लिए प्रेरित किया गया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 17 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)