आतंकवाद के खिलाफ दिखा सांप्रदायिक सौहार्द, आठ लाख दुकानों पर टंगे रहे ताले
इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिला। हिंदू, मुस्लिम, सिख समेत अन्य धर्म के लोगों ने काली पट्टी बांधकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली (आरएनआई) पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजधानी के व्यापारियों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाकर कड़ा संदेश दिया। इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिला। हिंदू, मुस्लिम, सिख समेत अन्य धर्म के लोगों ने काली पट्टी बांधकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को करीब 900 बाजारों की 8 लाख से अधिक दुकानों पर ताले टंगे दिखे।
इससे लगभग 1500 करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित रहा। हालांकि, व्यापारियों के लिए यह घाटा कोई चिंता का विषय नहीं रहा। इस बंद में कोई शोर नहीं, लेकिन हर बंद दुकान आतंक के खिलाफ चीख बन चुकी थी। आतंकी हमले के विरोध में सीआईटी (चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री) ने सभी व्यापारियों, दुकानदारों और व्यवसाय मालिकों से दिल्ली बंद करने का अनुरोध किया था।
ऐसे में खान मार्केट, सदर बाजार, भागीरथ प्लेस, गांधी नगर, करोल बाग, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, हिंदुस्तान मर्केंटाइल चांदनी चौक, हौजाकाजी, मीना बाजार, मटिया महल, दरियागंज, नई सड़क, चांदनी चौक, राजौरी गार्डन मार्बल एसोसिएशन, किराना समिति खारी बावली समेत अन्य दूसरे बाजारों को बंद रखा गया।
यह आक्रोश केवल दुकानें बंद करने तक सीमित नहीं रहा। कई बाजार के व्यापारियों ने आतंकवादी कृत्य को अस्वीकार करते हुए सरकार को निर्णायक कार्रवाई करने का संदेश भी देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। कई बाजारों में व्यापारियों ने श्रद्धांजलि सभाएं, मौन मार्च, कैंडल मार्च निकाले और राष्ट्रगान के माध्यम से इस हमले में हताहत लोगों को नमन किया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो के नारे के साथ यह मार्च 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होकर महात्मा गांधी स्मृति (30 जनवरी मार्ग) तक पहुंचा, जहां शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
मार्च में कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन, महासचिव केसी वेनुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, एआईसीसी प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ, संदीप दीक्षित और अन्य वरिष्ठ नेताओं सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। देवेंद्र यादव ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पहलगाम का कायराना हमला देश को धर्म के नाम पर बांटने की साजिश था, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था विफल रही। जब पता था कि हजारों पर्यटक कश्मीर जा रहे हैं, तो इंटेलिजेंस और सुरक्षा बलों की चूक कैसे हुई, इसकी जिम्मेदारी किसने ली। उन्होंने मांग की कि इस हमले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






