आज के युग में बिजली के बिना जीवन जीना मुश्किल - विधायक चेतराम 

Sep 13, 2023 - 19:34
Sep 13, 2023 - 19:35
 0  756
आज के युग में बिजली के बिना जीवन जीना मुश्किल - विधायक चेतराम 

पुवायां-शाहजहांपुर। (आरएनआई) स्थानीय भाजपा विधायक चेतराम के चौडेरा गांव स्थित कैंप कार्यालय पर विद्युत विभाग के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा अधिशासी अभियंता राजकुमार कुर्मी एवं नगर पालिका अध्यक्ष संजय गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष के सी मिश्रा मंडल अध्यक्ष विपिन शुक्ला तथा विधायक चेतराम के द्वारा विद्युत विभाग की उपलब्धियों का गुणगान किया गया विधायक चेतराम के द्वारा बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र के देवकली चांदपुर हरनई मोहदीन पुर मुड़िया पूर्णिया महिला एवं चंदौली क्षेत्र के खांडसारा में विद्युत उपकेंद्र शीघ्र ही बनाए जाएंगे विधायक ने कहा कि आज के युग में बिजली के बिना जीवन जीना मुश्किल होगा बिजली विभाग के द्वारा आरडीएस एस योजना अंतर्गत अभिषेक गिरी गांव गांव नंगे तारों वाली बिजली लाइन के स्थान पर बंच कंडक्टर केबल की  बिजली लाइन डाली जाएगी नए बिजली घर बनने से तथा जर्जर तारों वाली विद्युत लाइन के तार बदलने से लोगों को और ज्यादा विद्युत आपूर्ति मिलेगी और लो वोल्टेज ओवरलोडिंग ट्रिपिंग की समस्या भी खत्म हो जाएगी भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा ने कहा कि विद्युत विभाग के अफसर जनता की बिजली संबंधी शिकायतों समस्याओं का समाधान तयअवधि में शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें आईएसएम किसी तरह की लापरवाही नही की जानई चाहिए। इससे सरकार को भी लाभ मिलेगा हमारी सरकार बिजली उपभोक्ताओं को भगवान मानती है । नगर पालिका अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों के मुकाबले भाजपा सरकार के शासन में विद्युत आपूर्ति  कही ज्यादामिल रही है पहले तो आज 10 घंटे भी बिजली आ पाती थी विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने बताया किआरडीएसएस योजना अंतर्गत लॉस एंड रिडक्शन योजना के अंतर्गत दो भाग में कम होना है प्रथम भाग में बिजली लाइन कॉल लॉस काम करना है जिसके लिए नंगे तारों वाली विद्युत लाइन के स्थान पर विद्युत वितरण खंड पुवायां डिवीजन की सभी बिजली की लाइनों में नया बंच  कंडक्टर केबल डाला जाएगा प्रथम चरण का कार्य मार्च 2025 तक पूरा करना है उन्होंने बताया कि 11 केवीए एवं 33 केवीए की जर्जर विद्युत लाइनों को बदलने का काम भी किया जाएगा द्वितीय चरण में नवीनीकरण के तहत 33 /11 केवीए के नवीन विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण एवं पावर परिवर्तन की क्षमता वृद्धि करना है अभी अभी पुवाया विद्युत वितरण खंड कीबिजलीकीसारी लाइन का लास 32 प्रतिशत से ज्यादा है जो तय मानक 15% लाइन लॉस होना चाहिए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow