आजादी के 70 साल बाद भी ग्रामीणांचलों में जाति को लेकर भेदभाव जारी
गुना (आरएनआई) जामनेर थाने में सुनवाई नहीं होने पर अहिरवार जाटव समाज के दो दर्जन युवाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दिया आवेदन।
देश को आजाद हुए लगभग 70 साल बीत चुके हैं इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में छुआछूत और जातिवाद आज भी जारी है। एक ऐसा ही मामला गुना जिले के जामनेर थाना क्षेत्र के ग्राम बरसात का आया है जहां पर 22 तारीख को अहिरवार समाज का युवक राजेश अहिरवार निवासी ग्राम बरसत गांव से कोई दूरी पर मधुसूदनगढ़ रोड स्थित ग्राम पीपल खेड़ी गया जहां पर कटिंग की दुकान संचालक राकेश सैन ने ने यह कहते हुए मना कर दिया कटिंग बनाने से कि हम आप लोगों की कटिंग नहीं बनाएंगे अन्य लोगों ने मना किया है। वहीं दुकान पर कटिंग बनवा रहा है मीणा समाज के युवक ने भी अहिरवार समाज के युवक से जिसकी शिकायत पीड़ित राजेश अहिरवार ने जामनेर थाने में की।
वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई वहीं फोन पर थाने में पदस्थ किसी आरक्षक ने फोन पर राजेश अहिरवार से कहा कि थाने के पीछे आकर मिलने जिसका ऑडियो भी बनाया गया है। फोन पर बात की जा रही है जिसमें यह कहा जा रहा है की थाने के पीछे आकर बात कर ले तो वही शिकायत खाने के अंदर लिखी जाती है या फिर खाने के पीछे वही सुनवाई नहीं होने पर लगभग दो दर्जन से अधिक जाटव एवं अहिरवार समाज के युवा जामनेर खाने में सुनवाई नहीं होने पर गुना जिला मुख्यालय पहुंचे।
जहां पर पुलिस अधीक्षक कर ले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जानकारी दी और कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया।
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर ने मामले की एसडीओपी द्वारा जांच कराया जाने के बाद और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?