आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस को गुना नगर मे पूर्ण भक्ति भाव से मनाया गया
गुना (आरएनआई) जैन दर्शन के प्रमुख संत परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के प्रथम समाधि दिवस को गत दिवस सकल दिगंबर जैन समाज ने भक्ति भाव के साथ विभिन्न कार्यक्रम के साथ मनाया गया।
प्रातःकाल अंचल के सभी जिन मंदिर जी मे जिनेंद्र प्रभु जी का अभिषेक किया गया । एवं विश्व शांति की भावना से श्रेष्ठीजनो ने प्रभु जी की शांतिधारा करने के पश्चात आचार्य श्री जी की पूजन के साथ श्री पार्श्व नाथ दिगंबर जैन बडे मन्दिर जी पर आचार्य छत्तीसि महामंडल विधान का विशेष आयोजन किया गया । जिसमे कि जैन समाज के महिला पुरूष वर्ग के साथ साथ युवा वर्ग एवम पाठशाला के बच्चो ने भी सहभागिता कर आचार्य भगवन के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की ।
सुबह जिला अस्पताल केम्पस मे सेवा भारती मे पहुंच कर रोगियो के परिजनो को निःशुल्क भोजन के साथ खीर पुडी के साथ मिष्ठान वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त किया जिसमे कि दिगंबर जैन समाज गुना के महामंत्री अनिल जैन अंकल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव जैन रस्सी ,मंत्री अजय चौधरी ,प्रचार मंत्री अजय जैन परवाह ,सुरेश चंद जैन कलेक्शन, रमेश जैन आमल्या,शैलेष चौधरी ,सुनील जैन(न.भा.) शैलेन्द्र जैन (वस्त्रालय) के साथ पुण्योदय अति.तीर्थ क्षेत्र कमेटी बजरंगगढ के अध्यक्ष एस.के.जैन एवं महामंत्री प्रदीप जैन एडवोकेट एवम समाज के श्रेष्ठीजनो की उपस्थिती रही ।
दोपहर मे दयोदय पशु संवर्धन केंद्र गौ शाला मे जाकर गौमाता को हरी घास, रोटी, सब्जी,गुड खिलाया गया । जिसमे की महिलाओ के साथ साथ मुनि संघ सेवा समिति के युवा वर्ग ने टोल नाका स्थित गौशाला मे पहुंच कर गायो को खली, हरी घास खिलायी गई।
सायंकाल को वृद्धाश्रम पहुंच कर वृद्ध जनो के लिए भोजन वितरण कर उनके लिए दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओ के साथ वस्त्र वितरण किये गये। रात्रि मे श्री पार्श्व नाथ बडे जैन मन्दिर जी एवम श्री चन्द्र प्रभु जिनालय त्रिमूर्ति कालोनी पर श्री भक्तांबर पाठ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
आचार्य श्री विधासागर कीर्ति स्तम्भ अहिंसा पार्क विधासागर नगर मे दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान परिवार द्वारा दिगंबर जैन समाज जनो की उपस्थिती मे एक शाम आचार्य विधासागर जी के नाम के साथ भक्तांबर पाठ दीप प्रज्वलन का एवम आरती भक्ती का सफल आयोजन किया गया जिसमे सभी सम्माननीय बंधुओ, माताओ , पाठशाला की दीदी बहनो की , युवाओ की बच्चो की उपस्थिती रही।उपरोक्त कार्यक्रमो की जानकारी समाज के उपाध्यक्ष राजीव जैन रस्सी ने दी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)