आचरण ऐसा होना चाहिये कि दूसरे लोगों के लिए उदाहरण बन सके --देव कुमार शास्त्री भैया
हाथरस। (आरएनआई) आपका जैन कुल में जन्म हुआ है इसलिए अपकाआचरण ऐसा होना चाहिये कि दूसरे लोगों के लिए उदाहरण बन सके सभी लोगों की निगाहें जैन समाज पर लगी हुई हैं उनके खान पान आदर्शो को लोग अपने जीवन मे ग्रहन कर रहे है दसलक्षण पर्व के मौके पर सभी लोग मंदिर जाते हैं और दर्शन पूजन करते हैं बहुत कम लोग ऐसे है जो धार्मिक कार्यों को विधि विधान से करते है नयागंज स्थित ठाकुर नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सागर मध्य प्रदेश से आए देव कुमार शास्त्री भैया जी प्रवचन कर रहे थे सोमवार को शांति धारा की बोली कमलेश जैन लाल वाले ने ली थी। श्री जैन नवयुवक सभा के संरक्षक कैलाशचंद जैन व समाजसेवी तजवंत कालरा की मां पुष्पा देवी कालरा के स्वास्थ्य लाभ के लिए सुभाष चंद्र जैन द्वारा बोली ली गई थी। इस मौके पर श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, कमलेश जैन, संजीव जैन लुहाडिया, अनिल जैन गुड्डू, अमित जैन, पंकज जैन, मुकेश जैन एलआईसी, पंकज जैन ट्रंक वाले, मोनू जैन, यतीश जैन, आकाश जैन, अनूप जैन, मनु जैन, छीतरमल जैन, कैलाश चंद जैन सूत वाले, श्वेतांक जैन, अतुल जैन, संजीव जैन, संजीव जैन भूरा, नेमिचंद जैन, धर्मेंद्र जैन, सुभाष चंद जैन, सौरभ जैन रानू, सम्यक जैन, ललित जैन, राजा जैन, जितेंद्र जैन, बॉबी जैन, हरविंदर जैन, संजीव जैन, निखिल जैन, नितिन जैन, आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?