आगामी लोक सभा निर्वाचन मे मतदान करने की दिव्यांगजनो से डीएम ने की अपील 

Feb 26, 2024 - 16:20
Feb 26, 2024 - 17:29
 0  567
आगामी लोक सभा निर्वाचन मे मतदान करने की दिव्यांगजनो से डीएम ने की अपील 

हरदोई (आरएनआई)लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 मे स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन आज आई०टी०आई० परिसर मे किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा सभी दिव्यांगजनो से अपील की गई कि जिनकी आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष हो चुकी है वह अपना मतदाता पहचार पत्र अवश्य बनवा ले। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिये यह जरूरी है कि सभी लोग आगामी लोक सभा निर्वाचन मे मतदान जरूर करे। दिव्यांगजनो के लिये मतदान केन्द्रो पर मतदान के लिये किसी भी प्रकार का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। गोष्ठी मे नगर मजिस्ट्रेट हरदोई ने फार्म-6, 7, 8 के बारे मे बताया गया और निर्वाचन कार्य मे प्रयुक्त होने वाले सभी ऐप, बेवसाइट एवं क्यू आर कोड के उपयोग की जानकारी दी गई। उप कृषि निदेशक स्वीप नोडल ने बताया गया कि चुनाव का पर्व देश का गर्व मे बढ चढ कर दिव्यांगजन व उनके सहयोगी भागीदारी करे जिससे देश की समृद्धि के लिये लोकतांत्रिक तरीके से जन प्रतिनिधियो का चयन सरकार का गठन हो सके। उन्होने बताया हर किसी के वोट का बहुत अधिक महत्व है। जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी रिचा गुप्ता ने दिव्यांगजनो को उनके खुशहाली के लिये चलाई जा रही योजनाओ के बारे मे जानकारी दी गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)