आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स सहित शहर में निकाला फ्लेग मार्च

गुना (आरएनआई) 19 मार्च को रंगपंचमी एवं 31 मार्च को ईद-उल-फितर एवं अन्य आगामी त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रसाशन के अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स सहित मंगलवार को गुना शहर के विभिन्न मार्गों से फ्लेग मार्च निकाला गया । फ्लेग मार्च पुलिस लाइन से शुरु होकर केंट ऊपरी बाजार, कैंट थाना, ढोंगापुरा, पटेलनगर, गुलाबगंज, केंट चौराहा, केंट रोड़, कैंची बीड़ी कारखाना, घोसीपुरा, स्टेशन तिराहा, जयस्तम्भ चौराहा, भुल्लनपुरा, हड्डीमील, बापस भुल्लनपुरा, बजरंगगढ़ बायपास, मारूति शोरूम, बस स्टेण्ड, शस्त्री पार्क, बैजू चौराहा, सोनी कॉलोनी, न्यू टेकरी रोड़, बूढ़े बालाजी, हनुमंता मंदिर, ख्यावदा चौराहा, भगत सिंह चौक, लक्ष्मीगंज, सुगन चौराहा, सदर बाजार, हाट रोड़, हनुमान चौराहा, रिलायंस पैट्रोल पंप, गोपालपुरा रोड़ होते हुए वापस पुलिस लाईन पहुंचकर समाप्त हुआ ।
इस अवसर पर गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा, अपर कलेक्टर अखिलेश कुमार जैन, एसडीएम गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, डीएसपी महिला सुरक्षा युवराज सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक श्रीमति पूजा उपाध्याय, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया, केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह, अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक भागीरथ शाक्य, प्रभारी रेडियो निरीक्षक विकाश उपाध्याय, सूबेदार मोनिका जैन, महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी आदि अधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






