आगरा विश्वविद्यालय के 50 फीसदी विद्यार्थियों ने नहीं भरे परीक्षा फॉर्म, 30 अप्रैल अंतिम तारीख
डॉ. आंबेडकर विवि के आवासीय संस्थानाें की परीक्षा 6 मई से होनी हैं। इसके बाद भी अभी 50 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा फार्म नहीं भर सके हैं। इनके पास 30 अप्रैल तक फार्म भरने का अंतिम मौका है।

आगरा (आरएनआई) डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है। विषम सेमेस्टर की परीक्षा 6 मई से कराई जाएंगी। 30 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भरने हैं, लेकिन 50 फीसदी विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म भरे ही नहीं गए हैं।
विवि के आवासीय संस्थानों में लगभग 6 हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं। विवि ने परीक्षा फॉर्म के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल घोषित की है। अब तक करीब 2946 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा फार्म भरे हैं। समर्थ पोर्टल से करीब 2912 और एजेंसी से करीब 34 विद्यार्थियों ने फार्म भरे हैं। आवासीय संस्थानों के लगभग 50 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा फाॅर्म भरने से वंचित रह गए हैं। बीबीए, बीसीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमबीए, एमसीए, पीजीडीबीएम, पीजीडीसीए और पीजीडीआईटी का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। इसमें बीबीए, बीसीए, और एमएससी कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम आवासीय संस्थानों में भी संचालित होते हैं। ऐसे में इनके छात्रों की परीक्षा भी विवि के आवासीय संस्थानों के छात्रों के साथ कराई जाएंगी।
खंदारी स्थित सेठ पदमचंद जैन प्रबंध संस्थान और संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित होने वाले बीबीए की परीक्षा विवि दो पालियों में कराएगा। यह परीक्षा द्वितीय, चतुर्थ और छठे सेमेस्टर की होगी। 6 मई से 20 मई तक परीक्षाएं चलेंगी। सेठ पदमचंद जैन प्रबंध संस्थान के पीजीडीबीएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा छह मई से एक पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी। इसमें द्वितीय सेमेस्टर के छात्र शामिल होंगे। एमबीए फुल टाइम और पार्ट टाइम की परीक्षा छह मई से शुरू होंगी। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएंगी। द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा सुबह सात से 10 बजे तक और 11 से दो बजे तक होंगी।
विवि के कंप्यूटर सेंटर और संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीसीए की परीक्षा नौ मई से शुरू होंगी। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक की पाली में 22 मई तक कराई जाएंगी। कंप्यूटर सेंटर के पीजीडीसीए की परीक्षा आठ मई से एक पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होंगी। पीजीडीसीए की परीक्षा 17 मई तक होंगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






