लोकसभा चुनाव 2024 आगरा: आगरा आरक्षित सीट के लिए भाजपा, सपा और बसपा उम्मीदवार, संपत्ति, आपराधिक इतिहास और शिक्षा के बारे में जानें
आगरा सुरक्षित सीट से भाजपा से 2019 में चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बने प्रो. एसपी सिंह बघेल दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि सपा से जूता व्यवसायी सुरेश चंद्र कर्दम और बसपा से पूजा अमरोही प्रत्याशी हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह की संपत्ति पांच साल में हुई दोगुनी आगरा सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल ने नामांकन किया, इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में वे आगरा सुरक्षित सीट से भाजपा से चुनाव जीते थे। उस समय दिए गए शपथ पत्र में प्रो. एसपी सिंह बघेल की व्यक्तिगत चल संपत्ति 50 लाख थी, पांच साल में यह बढ़कर 1.08 करोड़ रुपये यानी दोगुनी हो गई है। वहीं, उनकी और पत्नी की संपत्ति 2019 में साढ़े सात करोड़ थी यह बढ़कर 2024 में 10 करोड़ रुपये हो गई है। सभी मुकदमे खत्म 2019 में दिए गए शपथ पत्र में प्रो. एसपी सिंह बघेल पर फिरोजाबाद, टूंडला में दर्जन भर मुकदमे थे,पांच साल में सभी मुकदमे खत्म हो गए हैं, 2024 में दिए गए शपथ पत्र में प्रो. एसपी सिंह बघेल के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। पीएचडी हैं प्रो. एसपी सिंह बघेल प्रो. एसपी सिंह बघेल ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से पीएचडी की है, जीवावी विश्वविद्यालय से 1982 में एमएससी, इसके बाद मेरठ से एलएलबी और आंबडेकर विवि आगरा से एमए किया है। प्रो. एसपी सिंह बघेल कैश 1.20 लाख बैंक में जमा केनरा बैंक राजा की मंडी 17.26 लाख एसबीआई नई दिल्ली 64.74 लाख एसबीआई फिरोजाबाद 25 हजार एसबीआई लखनउ 48 हजार एलआईपी पॉलिसी 5 लाख रुपये जीपीएफ में जमा 14.15 लाख टाटा सूमो पांच तोला सोना भटपुरा औरेया में पैत्रक जमीन का मूल्य 82 लाख रुपये आगरा और लखनउ में जमीन एक रिवाल्वर और एक रायफल 2.77 करोड़ रुपये की स्वार्जित और 82 लाख की विरासती संपत्ति पत्नी मधु बघेल कैश 1.80 लाख रुपये केनरा बैंक 96 हजार एसबीआई नई दिल्ली 88 हजार भीकनपुर एत्मादपुर में 2.40 एकड़ जमीन कीमत 1.15 करोड़ रुपये नोएडा में दुकान 51.70 लाख रुपये का कर्ज करोड़पति हैं बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही, थार और फॉर्च्यूनर आगरा सुरक्षित सीट से बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही करोड़पति हैं वे वर्तमान में कालिंदी विहार में रह रही हैं। मूल रूप से एटा की रहने वाली हैं और ससुराल हरियाणा में है। जबकि उनके पति पुनीत के पास 10 तोला सोना है, पुनीत के बैंक एकाउंट में करीब 80 लाख रुपये जमा हैं, हथियार भी हैं और अन्य संपत्तियों में पति के पास 2.75 करोड. रुपये है पूजा अमरोही पढ़ाई स्नातक नकद 3.42 लाख रुपये अचल संपत्ति 3.43 एकड़ भूमि हरियाणा में है, एटा में प्लाट है सोना 35 तोला अन्य संपत्ति 65.49 लाख रुपये गाड़ी थार, फॉर्च्यूनर और सीयाज अशिक्षित हैं सपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र कर्दम, 30 करोड़ क संपत्ति आगरा सुरक्षित सीट से सपा और कांग्रेस गठबंधन से सपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र कर्दम अशिक्षित हैं, उन पर 30 करोड़ की संपत्ति है। वे जूता व्यवसायी हैं। सुरेश चंद्र कदर्म सपा प्रत्याशी चल संपत्ति 1.76 करोड़ अचल संपत्ति 29.26 करोड़ रुपये नकद 50 हजार रुपये हथियार रायफल गाड़ी फॉर्च्यूनर और आल्टो
What's Your Reaction?