आईपीएस अफसर मनोज कुमार वर्मा बने कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर, स्वास्थ्य विभाग में चार नई नियुक्ति
ममता सरकार ने आईपीएस अफसर मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर बनाया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी चार नई नियुक्तियां हुई है। बता दें कि एक दिन पहले प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांगें मानने के बाद ये नियुक्तियां की गई हैं।
कोलकाता (आरएनआई) पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से राजधानी कोलकाता में पुलिस कमिश्नर के पद पर आईपीएस अफसर मनोज कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। बता दें कि राज्य के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बाद से जूनियर डॉक्टर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से प्रस्तावित चार बैठकें विफल होने के बाद 16 सिंतबर की शाम पांचवी बैठक में कुछ मुद्दों पर सहमति बनने के बाद ये कार्रवाई की गई है। वहीं राज्य सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग में चार नई नियुक्तियां की गई है।
गृह सचिव की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस जावेद शमीम को एडीजी कानून व्यवस्था नियुक्त किया गया है। आईपीएस त्रिपुरारी अथर्व को आर्थिक अपराध निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी अभिषेक गुप्ता को ईएफआर सेकेंड बटालियन का कमांडिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। दीपक सरकार को उत्तरी मंडल कोलकाता का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
नाम मौजूदा पद अगली नियुक्ति
विनीत कुमार गोयल, IPS पुलिस कमिश्नर, कोलकाता ADG & IGP, STF, WB
ज्ञानवंत सिंह, IPS निदेशक, आर्थिक अपराध निदेशालय ADG & IGP, IB, WB
जावेद शमीम, IPS ADG & IGP, IB, WB ADG (L&O), WB
आईपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह को खुफिया विभाग में एडीजी और आईजीपी के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि आईपीएस अधिकारी और कोलकाता के वर्तमान पुलिस आयुक्त विनित कुमार गोयल को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) और पुलिस महानिरीक्षक (IGP) नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक राज्यपाल ने सभी नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है।
नाम वर्तमान पद नया पद
मनोज कुमार वर्मा, IPS ADG (L&O), WB पुलिस कमिश्नर, कोलकाता
त्रिपुरारी अथर्व, IPS ADG & IGP, STF, WB निदेशक, आर्थिक अपराध निदेशालय
अभिषेक गुप्ता, IPS DC, उत्तरी मंडल, कोलकाता कमांडिंग ऑफिसर, ईएफआर सेकेंड बटालियन
दीपक सरकार DC, पूर्व, सिलीगुड़ी PC DC, उत्तरी मंडल, कोलकाता
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?