अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम के दौरान हादसा, कई ट्रेनें कैंसिल तो किसी का बदला टाइम
अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट काम के दौरान एक सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री फिसलकर गिर गई। यह हादसा रात करीब 1100 बजे हुआ जिससे मुंबई-अहमदाबाद रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। कई ट्रेनें रद कर दी गई है।

अहमदाबाद (आरएनआई) अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट स्थल पर निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री दुर्घटनावश अपने स्थान से फिसल गया और इससे आसपास की रेलवे लाइन प्रभावित हुई, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) ने कहा कि रविवार रात करीब 11 बजे वटवा में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही इससे निर्मित ढांचे को कोई नुकसान पहुंचा है।
अहमदाबाद रेलवे डिवीजन के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना से रेल यातायात प्रभावित हुआ है, जिसके कारण कम से कम 25 ट्रेनें रद कर दी गई हैं, जबकि 15 अन्य को आंशिक रूप से रद कर दिया गया है, पांच के समय में परिवर्तन किया गया है और छह के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए रेलवे लाइन को साफ करने के प्रयास जारी हैं। एनएचएसआरसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि भारी ड्यूटी रोड क्रेन की मदद से बहाली के प्रयास जारी हैं।
इससे आसपास की रेलवे लाइन प्रभावित हुई है। एनएचएसआरसीएल के वरिष्ठ अधिकारी पहले से ही पुलिस और अग्निशमन सेवा अधिकारियों के साथ मौके पर हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। खड़ी की गई संरचना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
अहमदाबाद रेलवे डिवीजन के अधिकारी के अनुसार, इस घटना से वटवा और अहमदाबाद स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि अब तक 25 ट्रेनें पूरी तरह से रद कर दी गई हैं, 15 आंशिक रूप से रद कर दी गई हैं, पांच को पुनर्निर्धारित किया गया है और छह को डायवर्ट किया गया है।
रद की गई ट्रेनों में वटवा-बोरीवली एक्सप्रेस, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, वडोदरा-वटवा इंटरसिटी, अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन, जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी, वडनगर-वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस और वटवा-आनंद मेमू शामिल हैं।
अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल हमसफर एक्सप्रेस, राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और कुछ अन्य ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






