अष्टान्हिका पर्व के महामंडल विधान में उमड़़े श्रद्धालु
गुना। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन बाजार मंदिर पर आयोजित हो रहा है अष्टह्निका पर्व के अवसर पर संगीतमय सिद्धचक्र महामंडल में आज 108 मुनिश्री आगम सागर जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुनि श्री की दिव्य देशना हुई।
यह जानकारी देते हुए बाजार मंदिर ट्रस्ट के धर्मेंद्र बज ने बताया श्रद्धेय बाल ब्रह्मचारी विनोद भैया जी के निर्देशन में चल रहे विधान के दौरान आज 108 मुनि श्री आगम सागर जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर उन्होंने अपनी दिव्य देशना के माध्यम से अंतर्मन में और वह दुनिया में चल रहे विकारों को लेकर अपनी बात कही उन्होंने कहा कि अपने अंदर चल रही विषय कशयो को लेकर हमें उन्हें मंद करने का प्रयास करना चाहिए और यह सिद्धू की आराधना का पर्व इस कार्य में महत्वपूर्ण परिवर्तन हमारे अंतर्मन में कर सकता है।
प्रारंभ में सबसे पहले मुनिश्री के आगमन पर प्रांगण में मुनिश्री का पाद प्रक्षालन किया गया और फिर भैया जी और शांतिनाथ बाजार मंदिर ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें श्रीफल भेंट किए गए तत्पश्चात विधान के बारे मे जानकारी दी गई मुनि श्री के उद्बोधन के पश्चात संगीत की धुनों पर 1024 अर्पण चढ़ाए गए।
आज के इस कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र टोंगिया, जैनेंद्र झांझरी,धर्मेंद्र बज, रविंद्र बज, महावीर पांड्या सहित विभिन्न समाज जन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?