अशोकनगर विधायक जजपाल जज्जी के जाति प्रमाणपत्र के मामले में मांगा पुराना रिकार्ड

Jul 26, 2023 - 15:45
 0  648

ग्वालियर। हाईकोर्ट में अशोक नगर के विधायक और भाजपा नेता जजपाल सिंह की ओर से लगाए गए आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई की गई।

सुनवाई के दौरान विधायक की ओर पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर को कॉल कर आवश्यक दस्तावेज मंगवाए जाएं और इस मामले में उनकी ओर से पेश होने वाले गवाहों को समन भेजकर कोर्ट में बुलाया जाए।

इस दलील का लड्डू राम कोरी की ओर से पैरवी कर रहे वकील संगम जैन ने विरोध किया और इस आवेदन को खारिज करने की मांग हाई कोर्ट से की । फिलहाल कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुन ली है।

आवेदन को मान्यता मिलती है या खारिज कर दिया जाता है इस बात पर फैसला अभी आना अभी बाकी है।

इस मामले में 2 पूर्व पार्षद देवेंद्र ताम्रकार और रोशन सिंह अपने बयान कोर्ट के सामने बतौर गवाही दर्ज करवा चुके हैं। 

यहां देवेंद्र का कहना है इससे पहले भी अशोक नगर विधायक दूसरी जाति का प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव लड़ चुका है, वहीं रोशन सिंह ने कहा है कि विधायक के पास लगभग कई जातियों के प्रमाण पत्र मौजूद हैं , जिस पर वह हर एक चुनाव में शामिल हो जाते हैं। वहीं किसी चुनाव में महिला सीट होने पर वह अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow