अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध आबकारी विभाग की टीम ने जिले में कई जगह की चेकिंग और ढावों की ली तलाशी
हाथरस, (आरएनआई) अवैध शराब निर्माण बिक्री परिवहन भंडारण अपमिश्रण के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण तथा जिला आबकारी अधिकारी हाथरस कृष्ण मोहन के नेतृत्व में आज जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस गेट स्थित, उतगढ़ी,नयाबांस, तथा थाना हाथरस जंक्शन अंतर्गत मेंडू,कैलौरा चौराहा, हाथरस जंक्शन, सलेमपुर, नगला काशी तथा थाना सासनी अंतर्गत गदाखेडा, सासनी कस्बा, रुहेरी आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई । साथ ही उक्त क्षेत्र में स्थित आबकारी दुकानों पर टेस्ट परचेसिंग करते हुए औचक निरीक्षण किया गया तथा अनुज्ञापियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न ढाबों होटलों परचून की दुकानों कबाड़ी की दुकानों की सघन तलाशी भी ली गई तथा अलीगढ़ रोड पर वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई।
इस दौरान लोगों को अवैध एवं जहरीली शराब का सेवन न करने के लिए जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की जानकारी होने पर तुरंत आबकारी विभाग को सूचित करने के लिए कहा गया. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा।
कार्यवाही के दौरान ज़िला आबकारी अधिकारी हाथरस,आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक सासनी अच्छे लाल मिश्र मय आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?