अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु 05 नवम्बर तक चलेगा विशेष परिवर्तन अभियान-डीएम
हरदोई( आरएनआई) जिला मजिस्टेªट मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि दीपावली एवं अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्कारी तथा अवैध अल्कोहल/शीरा पर अंकुश लगाने हेतु समस्त तहसीलों में आबाकरी, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की गठित संयुक्त टीमों द्वारा 20 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2024 तक विशेष परिवर्तन अभियान चलाया जायेगा।
जिला मजिस्टेªट ने कहा है कि अवैध मदिरा आदि की रोकथान के लिए सदर तहसील में एसडीएम/तहसीलदार सदर, आबकारी निरीक्षक व समस्त स्टाफ व क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष, शाहाबाद में एसडीएम/तहसीलदार शाहाबाद, आबकारी निरीक्षक शाहाबाद व स्टाफ, क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष शाहाबाद, सण्डीला में एसडीएम/तहसीलदार सण्डीला, आबकारी निरीक्षक व स्टाफ तथा क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष सण्डीला, बिलग्राम में एसडीएम/तहसीलदार बिलग्राम, आबकारी निरीक्षक व स्टाफ बिलग्राम, क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष बिलग्राम, सवायजपुर में एसडीएम/तहसीलदार सवायजपुर, आबकारी निरीक्षक व स्टाफ तथा क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष सवायजपुर की टीम गठित की गयी है। उन्होने समस्त टीमों को निर्देश दिये है कि अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त जिन माफियाओं एवं तस्करों की सूची उपलब्ध कराई गयी है उनके विरूद्व गैंगेस्टर एवं गुण्डा एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा संदिग्ध वाहनों की सघनता एवं सूक्ष्मता से चेकिंग करे, राष्ट्रीय राज्य मार्गो पर स्थित ढाबो, दूरस्थ, जंगल क्षेत्र व निर्जन स्थानों पर स्थापित मदिरा की दुकानों तथा अवैध मदिरा के संदिग्ध अड्डो पर छापेमारी करें, आबकारी दुकानों को चेक करें तथा सर्तक निगरानी रखें। उन्होने कहा है कि जनपद के कबाड़ियों की दुकानों पर निगरानी रखें तथा अवैध मदिरा के सेवन न करने एवं अवैध मदिरा के अड्डों की सूचना देने के सम्बन्ध में जागरूक करें। जिला मजिस्टेªट ने जनपदवासियों से कहा है कि अवैध मदिरा की बिक्री तथा तस्कारी की सूचना टोल फ्री नम्बर 14405 या व्हाट्सएप् नम्बर 9454466019 पर जानकारी दें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?