अवैध प्रवासियों पर डोनाल्ड ट्रंप का सख्त रुख, मेक्सिको में तैयारी शुरू
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इमिग्रेशन को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। ट्रंप ने अवैध इमिग्रेशन को नेशनल इमरजेंसी बताया है। ट्रंप के इस कदम से मेक्सिको सकते में आ गया है। मेक्सिको ने ट्रंप के ऐलान के बाद अपने लोगों के लिए एक विशाल टेंट बनाने का काम शुरू कर दिया है। अमेरिका में 5 मिलियन मैक्सिकन बिना दस्तावेजों के रह रहे हैं।
वाशिंगटन (आरएनआई) डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सत्ता संभालने के बाद अवैध इमिग्रेशन पर सख्त कदम उठाए हैं। साथ ही उन्होंने अवैध इमिग्रेशन को नेशनल इमरजेंसी कहा है। अमेरिका में सबसे बड़ी तादाद में मेक्सिको के लोग रहते हैं, इसी के बाद ट्रंप ने उन पर एक्शन लेने का तय किया है। जहां एक तरफ ट्रंप मेक्सिको के लोगों को देश से बाहर निकालने की तैयारी कर रहे हैं, मेक्सिको ने भी अपने लोगों के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
मैक्सिकन अधिकारियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े पैमाने पर निर्वासन के वादे के तहत अमेरिका से निर्वासित किए जाने वाले मैक्सिकन लोगों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए देश में स्यूदाद जुआरेज शहर में बड़े टेंट का निर्माण शुरू कर दिया गया है। नगरपालिका अधिकारी एनरिक लिकॉन ने कहा, स्यूदाद जुआरेज में तैयार किए जा रहे आश्रयों में हजारों लोगों को रखने की क्षमता होगी और कुछ ही दिनों में यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
स्यूदाद जुआरेज शहर में तैयार किए जा रहे टेंट नॉर्थ मेक्सिको के 9 शहरों में शेलटर और रिसेपशन सेंटर तैयार करने की मैक्सिकन सरकार की योजना का हिस्सा हैं। अधिकारियों ने कहा, इन टेंट में निर्वासित किए गए मैक्सिकन लोगों को खाना, टेंपरेरी हाउसिंग और मेडिकल केयर दी जाएगी। इसी के साथ उन्हें पहचान प्रमाणपत्र हासिल करने में भी सहायता दी जाएगी। इसी के साथ सरकार ने एक बस सर्विस भी शुरू की है, जिसकी मदद से लोगों को टेंट से उनके होमटाउन तक छोड़ा जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े निर्वासन को अंजाम देने की कसम खाई है, जो लाखों अप्रवासियों को देश से हटा देगा। उस पैमाने के ऑपरेशन में कई साल लगेंगे। इसके लिए ट्रंप ने जहां बिना दस्तावेजों के देश में रहने वाले लोगों पर एक्शन लेने का तय किया है ट्रंप ने अमेरिका में जन्मजात नागरिकता को लेकर भी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके चलते उनका कहना है कि अब अमेरिका में पैदा होने वाले हर बच्चे को जन्मजात नागरिकता नहीं दी जानी चाहिए।
अमेरिकी जनगणना के आंकड़ों के आधार पर मैक्सिकन थिंक टैंक एल कोलेजियो डे ला फ्रोंटेरा नॉर्ट (सीओएलईएफ) के मुताबिक, लगभग 5 मिलियन मैक्सिकन अमेरिका में बिना दस्तावेजों के रह रहे हैं। अमेरिका में बिना दस्तावेजों के रहने वालों में कई लोग हिंसा और गरीबी से जूझ रहे मिडिल और दक्षिणी मेक्सिको के हिस्सों में रहने वाले लोग हैं। COLEF के अनुसार, अमेरिका में लगभग 800,000 अवैध तरीके से रहने वाले मैक्सिकन लोगों में मिचोआकेन, ग्युरेरो और चियापास शहरों से हैं। सियुदाद जुआरेज शहर में गुरुवार शाम को, लगभग दो दर्जन सैनिकों ने एक ऊंचे ब्लैक क्रॉस के पास टेंट तैयार करने का काम किया।
अमेरिका की सत्ता पर काबिज होने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने कार्यालय में अपने पहले ही दिन, अवैध आप्रवासन को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है और इसके लिए कई कदम उठाए हैं। इसी के चलते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद, अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी सेना मेक्सिको के साथ सीमा पर लगभग 1,500 अतिरिक्त सक्रिय-ड्यूटी सैनिकों को भेजने की तैयारी कर रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?