अवैध खनन से सार्वजनिक संपत्ति, सड़कों के नुकसान के साथ-साथ हो रही जनहानि
अवैध खनन से सार्वजनिक संपत्ति, सड़कों के नुकसान के साथ-साथ हो रही जनहानि
कछौना,हरदोई (आरएनआई)कछौना क्षेत्र अवैध मिट्टी खनन का हब बन चुका है। पुलिस, राजस्व व खनन विभाग के संरक्षण के चलते अवैध खनन से सार्वजनिक संपत्ति, सड़कों के नुकसान के साथ-साथ जनहानि हो रही है। आये दिन किसी न किसी हादसे से लोगों की जान जा रही है। बुधवार को एक प्राइवेट कर्मी की अवैध खनन के डंपर की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बघौली के ग्राम मढ़िया मजरा महरी निवासी युवक देवकीनंदन पुत्र स्व.धनीराम उम्र 28 वर्ष बुधवार को मोटरसाइकिल से बघुआमऊ मार्ग पर जा रहा था। दोपहर को प्रयत्क्षदर्शियों के अनुसार तेजगति से आ रहे पी.एन.सी. कंपनी के डंपर ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिस पर पहिया गुजरने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक एचसीएल कंपनी में कार्य करता था। मृतक की 2 वर्ष की मासूम बिटिया है, पत्नी संगीता का रो-रोकर बुरा हाल है। अवैध खनन माफियाओं के चलते एक भरण पोषण करने वाले युवक की असमय जान चली गई। वर्तमान समय में लखनऊ-पलिया हाईवे मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। NHAI 731 के निर्माण में कार्यदायी कंपनी पीएनसी कार्य करा रही है, जिसमें मिट्टी का कार्य प्राइवेट ठेकेदार कर रहे हैं। यह ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं। कछौना क्षेत्र के दर्जनों संपर्क मार्गों को ओवरलोड वाहनों के आवागमन से ध्वस्त कर दिया, जिससे लोगों के सामने आवागमन का संकट खड़ा हो गया। यह लोग क्षमता से अधिक खुदाई करते हैं, वहीं प्रयोग होने वाले डंपर बिना नम्बर, तेज गति व ओवरलोड का प्रयोग करते हैं तथा मानकों को ताक पर रखकर रात-रात भर खनन करते हैं। सड़कों की पुलिया व मार्ग को चंद दिनों में ही ध्वस्त कर देते हैं जिसके कारण दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है। इनकी आंड़ में क्षेत्र में अन्य खनन करने वाले भी सक्रिय हैं जो औद्योगिक क्षेत्र में मिट्टी ले जाते हैं। प्रशासन सबकुछ जानकर भी मूकदर्शक बना रहता है जिसका खामियाजा आमजनमानस को उठाना पड़ता है।
What's Your Reaction?