अवैध कब्जा संबंधी शिकायत का किया गया त्वरित निराकरण

गुना (आरएनआई) आवेदक रणवीत सिंह पुत्र रघुवीरसिंह तोमर, अशोक कुमार पुत्र रामसिंह राजपूत निवासी सिसोदिया कॉलोनी गुना तह० व जिला गुना द्वारा कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के समक्ष एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया गया कि आवेदक के स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि टकनेरा प०ह०नं0 21 में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 545/1 रकबा 0.432 हे0 भूमि पर अनावेदकगण रामदास महाराज, राजकिशोर शर्मा व एक अन्य व्यक्ति द्वारा चबूतरा बना कर अबैध कब्जा कर लिया गया है। आवेदक द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा करने के संबंध शिकायत की गई है।
03 मार्च 2025 को न्यायालय नायब तहसीलदार वृत-म्याना तहसील गुना (ग्रामीण) के प्रकरण क्रमांक 0019/1-70/2024-25 आदेश दिनांक 24/02/2025 के पालन में ग्राम टकनेरा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 545/1 रकबा 0.432 हे० भूमि खातेदार रणजीत सिंह पुत्र रघुवीरसिंह तोमर निवासी सिसोदिया कॉलोनी गुना हिस्सा 1/2, अशोक कुमार पुत्र रामसिंह राजपूत निवासी सिसोदिया कॉलोनी गुना भूमिस्वामी हिस्सा 1/2 के स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि से अनावेदकगण रामदास महाराज, राजकिशोर शर्मा, कैलाश कुशवाह इत्यादि को मौके से बेदखल किया जाकर आवेदकगण को भूमि का कब्जा सौपा दिया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






