अवैध उत्खनन पर सख्त रुख अपनाते हुए जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा
कलेक्टर के निर्देशन पर विशेष गठित टीम द्वारा 4 अलग-अलग जगह हुई संयुक्त रूप से कार्यवाही
![अवैध उत्खनन पर सख्त रुख अपनाते हुए जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_677a990ac448e.jpg)
गुना (आरएनआई) गुना कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में आज जिले के 4 अलग-अलग जगह अवैध उत्खनन पर सख्त कार्यवाही हुई। जिस सर्वे नम्बर पर खदान स्वीकृत है उस सर्वे नम्बर पर उत्खनन न कर अन्य जगह से उत्खनन किया जा रहा था। इस तरह की अवैध उत्खनन की लगातार मिल रही शिकायतों को तुरंत कलेक्टर डॉ. सिंह ने अपने संज्ञान में लिया एवं सख्त रुख अपनाते हुए राजस्व विभाग,खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की विशेष टीम गठित करवाई। जिनके द्वारा आज मौके पर 4 अलग-अलग जगह जाकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।
ग्राम भमावद, तहसील कुंभराज में पार्वती नदी पर चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर मौके पर एसडीएम चांचौड़ा रवि मालवीय और एसडीएम राघौगढ़ विकास कुमार आनंद द्वारा दलबल के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। जिसमें 3 भरे ट्रैक्टर, 17 खाली ट्रैक्टर सहित 1 पोकलेन मशीन को जप्त किया गया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार राघोगढ़ गजेंद्र सिंह लोधी, तहसीलदार कुंभराज श्रीमती अमिता सिंह तोमर, नायब तहसीलदार कुंभराज सुनील वर्मा,नायब तहसीलदार राघोगढ़ सुश्री रेणु कांसलीवाल उपस्थित रहे।
वहीं सिंध नदी बरखेड़ी तहसील गुना के रेत का अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली जप्त की गई। कार्रवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जिया फातिमा, तहसीलदार सहित मौके पर पूरी टीम उपस्थित रही।
वही एसडीएम महेश बमन्हा के नेतृत्व में ग्राम ढीमरयाइ में रेत का अवैध उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी गई। जब्त ट्रैक्टर ट्राली को थाना आरोन ले जाया गया एवं एसडीएम श्रीमती शिवानी पांडे के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा मौके पर कार्रवाई करते हुए लहरघाट तहसील गुना से 3 ट्रैक्टर एवं ट्राली जप्त किए।
कलेक्टर ने इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए सतत निगरानी रखने एवं कार्यवाही के दौरान सामान जप्त के साथ जुर्माने की कार्रवाई भी करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों से अवैध उत्खनन की सूचना को प्रशासन तक पहुंचाने की अपील भी की गई।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)