अवस्थित गौशालाओं का शतप्रतिशत आडिट 18 से 22 नवम्बर के मध्य करायें:-सी0डी0ओ0
हरदोई (RNI) मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों से कहा है कि संपरीखा प्रारम्भहुए लगभग एक वर्ष का समय हो जाने के बाद भी जनपद में संचालित कुल 107 गौशालाओं के सापेक्ष 65 केे अभिलेख आडिट हेतु प्रेषित किये गये हैं तथा 42 गौ आश्रय स्थालों द्वारा ब्लाक स्तर पर अनुरक्षित अभिलेख आडिट हेतु नहीं प्रस्तुत किये गये है।
सीडीओ ने बीडीओ एवं पशु अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शासन के आदेशानुसार अपने विकास खण्ड परिक्षेत्र की अवस्थित गौशालाओं का शतप्रतिशत आडिट 18 से 22 नवम्बर 2022 के मध्य समस्त ईकाइयों के वांछित अभिलेख सहित आडिट के निमित्त में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा है कि जनपद के ग्रामीणक्षेत्रों में निराश्रित गौवंशो की समस्याओं के संबंध में शिकायतें आ रही है कि हर ग्राम पंचायत में गौ आश्रय स्थल होने के बाद भी निराश्रित गौवंशों को पशु आश्रय स्थल में संरक्षण नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने दोनो अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रतिदिन निराश्रित गौवंशों को अस्थायी पशु आश्रय स्थलों में अभियान चलाकर निराश्रित गौवशों को गौशालाओं में पहुचवायें तथा दैनिक प्रगति आख्या प्रतिदिन अपरान्ह 04 बजे तक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करायें।
What's Your Reaction?