अवशेष ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने के लिए विशेष प्रयास किये जायें : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह
![अवशेष ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने के लिए विशेष प्रयास किये जायें : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह](https://www.rni.news/uploads/images/202312/image_870x_6582e41c0577c.jpg)
हरदोई ( आरएनआई)आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा अवशेष ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने के लिए विशेष प्रयास किये जायें। किसानों को प्रेरित किया जाए। पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत विकास खण्ड वार डिमाण्ड तैयार की जाए। जनपद के सभी एफपीओ की अवशेष अपग्रेडिंग का कार्य पूरा किया जाए। किसानों के साथ विकास खण्ड स्तर पर नियमित बैठकें की जाएं। गोवंश संरक्षण को लेकर भी नियमित संवाद किया जाए। पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि गौशालाओं का कोई भुगतान लम्बित न रखा जाए। जिलाधिकारी ने 24 दिसम्बर को जीआईसी में आयोजित होने वाले दिव्यांग कैम्प के बारे में भी बताया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, उपनिदेशक कृषि डॉ नन्द किशोर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)