अम्बेडकर जयंती पर लगाए पोस्टरों में केवल बाबा साहेब के फोटो फाड़ डाले, कांग्रेस ने की पुलिस से शिकायत

Apr 16, 2023 - 19:00
 0  1.5k
अम्बेडकर जयंती पर लगाए पोस्टरों में केवल बाबा साहेब के फोटो फाड़ डाले, कांग्रेस ने की पुलिस से शिकायत
अम्बेडकर जयंती पर लगाए पोस्टरों में केवल बाबा साहेब के फोटो फाड़ डाले, कांग्रेस ने की पुलिस से शिकायत
अम्बेडकर जयंती पर लगाए पोस्टरों में केवल बाबा साहेब के फोटो फाड़ डाले, कांग्रेस ने की पुलिस से शिकायत

गुना। आजकल हमारे देश मे आज़ादी के समय अपना जीवन, समय और ज्ञान देश के लिए लगाने वाले नेताओं पर टीका टिप्पणी करने उनके पोस्टर फाड़ने, मूर्ति खंडित करने, अपमानित करने का फैशन से चल रहा है। क्योंकि वे तो स्वर्ग से आकर अपना बचाव करने से रहे और राजनीति चमकने का भी जरिया मिल गया। लोगों को यह लगता है कि इससे वे बड़े नेता बन जाएंगे। जबकि अपने बुजुर्गों को अपमानित करना स्वयं को बर्बाद करने समान है।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न संगठनों द्वारा लगाए गए पोस्टर फाडऩे का अनोखा मामला सामने आया है। पोस्टर फाडऩे का तरीका बताता है कि बदमाशों ने सिर्फ बाबा साहब का चित्र खण्डित करने का प्रयास किया है। इस घटना के विरोध में कांग्रेस सहित ने विरोध जताया और कोतवाली पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है।
हर कोतवाली पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ और शहर अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय के नेतृत्व में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि अम्बेडकर जयंती से पहले संविधान प्रेमियों ने बाबा साहब के पोस्टर लगाए थे। लेकिन असामाजिक तत्व और संविधान में विश्वास नहीं रखने वालों को यह रास नहीं आया। कुछ अज्ञात और शरारती तत्वों ने शनिवार-रविवार देर रात जयस्तम्भ चौराहे से तेलघानी क्षेत्र में लगे पोस्टर फाड़े हैं। इसमें वह हिस्सा फाड़ा गया है, जिसपर बाबा साहब का चित्र दिखाई दे रहा था। इस घटना को गंभीर और निंदनीय बताते हुए कांग्रेस ने शहर कोतवाली पुलिस से मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों को पकडऩे की मांग की है। कांग्रेस ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पुलिस को तत्परता दिखाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर लगे सीसीटीसी कैमरे खंगालना चाहिए, ताकि बदमाश जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ सकें।
इस अवसर पर शेखर वशिष्ट, राजू जाटव, मोहन रजीक, रामवीर जाटव, पंकज कनेरियासहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow