अमेरिकी सांसद ने मांगा इस्तीफा तो बिफरे जेलेंस्की, बोले- यूक्रेन की नागरिकता लेकर करें इस तरह की बात
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम के इस्तीफा मांगने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अपनी मांग और मजबूती से उठाना है तो उन्हें सबसे पहले यूक्रेन की नागरिकता लेनी चाहिए। लिंडसे ग्राहम, जो पहले यूक्रेन के समर्थन में थे, अब जेलेंस्की के आलोचक बन गए हैं।

कीव (आरएनआई) यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम की उस टिप्पणी का कड़ा जवाब दिया, जिसमें उन्होंने उनसे इस्तीफा देने को कहा था। लिंडसे ग्राहम ने जेलेंस्की को 'पूर्ण आपदा' भी करार दिया था। दरअसल, जब जेलेंस्की से ग्राहम की टिप्पणी पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'अगर वह अपनी राय को महत्व देना चाहते हैं, तो वह यूक्रेन आकर नागरिकता ले सकते हैं।' जेलेंस्की ने कहा, 'मैं उन्हें यूक्रेन की नागरिकता दे सकता हूं, फिर उनकी आवाज को हम सुनेंगे।' बता दें कि, लिंडसे ग्राहम, जो पहले यूक्रेन के समर्थन में थे, अब जेलेंस्की के आलोचक बन गए हैं। उन्होंने जेलेंस्की से कहा, 'दुर्भाग्यवश, जब तक चुनाव नहीं होते, किसी की भी आवाज यूक्रेन में मायने नहीं रखती।'
यह विवाद व्हाइट हाउस में जेलेंस्की, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच हुई एक बैठक के बाद शुरू हुआ। इस बैठक में जेलेंस्की ने यूक्रेन के युद्ध प्रयासों के लिए अधिक अमेरिकी समर्थन की मांग की, लेकिन चर्चा जल्द ही तनावपूर्ण हो गई। डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से पूछा कि क्या यूक्रेन रूस को कुछ क्षेत्रीय बलिदान देने के लिए तैयार है। इस दौरान जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिकी सहायता का आभार न दिखाने का आरोप लगाया। यह बहस तब और बढ़ गई, जब ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआं खेल रहे हैं। इस दौरान जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि रूस का आक्रमण भविष्य में अमेरिका को भी प्रभावित कर सकता है। इस पर ट्रंप ने बैठक को अचानक खत्म कर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया।
इस बैठक के बाद, लिंडसे ग्राहम ने जेलेंस्की पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, 'उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और किसी और को लाकर हमारे साथ काम करने देना चाहिए, या फिर उन्हें बदलना चाहिए।' अमेरिकी सांसद ने आगे कहा कि जेलेंस्की का नेतृत्व अमेरिकी-यूक्रेन संबंधों के लिए एक बाधा बन गया है। इस बैठक से पहले, ग्राहम ने जेलेंस्की को सुरक्षा समझौतों पर बहस से बचने की सलाह दी थी, लेकिन जेलेंस्की ने बैठक में अपनी बात रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






