अमेरिकी विदेश मंत्री अचानक यूक्रेन पहुंचे
अमेरिकी विदेश विभाग के आधिकारिक प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि नई अमेरिकी सुरक्षा और यूक्रेन की आर्थिक सुधार के लिए जारी कार्यों पर चर्चा की जाएगी।
कीव (आरएनआई) अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मंगलवार को अचानक यूक्रेन दौरे पर पहुंचे। उनकी इस यात्रा को रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को बढ़ावा देने और अमेरिका का यूक्रेन को समर्थन देने के रूप में देखा जा रहा है। ब्लिंकन ने सोशल मीडिया के जरिए यूक्रेन की राजधानी कीव में अपने आगमन का विवरण साझा किया। अमेरिकी विदेश विभाग के आधिकारिक प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने भी ब्लिंकन की इस यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में ब्लिंकन ने कहा, मैं यूक्रेन को समर्थन देने के लिए आज कीव लौटा हूं, क्योंकि वे रूसी आक्रमण के खिलाफ अपनी स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहे हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि ब्लिंकन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा होने की भी संभावना है।
मैथ्यू मिलर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, कीव में विदेश मंत्री यूक्रेन के राष्ट्रपति और अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान नई अमेरिकी सुरक्षा और यूक्रेन की आर्थिक सुधार के लिए जारी कार्यों पर चर्चा की जाएगी।
अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 40 करोड़ सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद ही ब्लिंकन यूक्रेन के लिए रवाना हुए। पिछले महीने अमेरिका की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा पूरक पारित करने के बाद यूक्रेन के लिए यह तीसरी सहायता है। इसे मिलाकर अब तक अमेरिका कीव के लिए 61 अरब डॉलर की सहायता का एलान कर चुका है। इस नए पैकेज में पैट्रियोट वायु सुरक्षा सामग्री और स्टिंगर विमान भेदी मिसाइलें शामिल हैं। इसके अलावा इस पैकेज में उच्च गतिशीलता वाले आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम और 155 मिमी एवं 105 मिमी तोपखाने के गोले भी शामिल हैं।
अमेरिका वलिन मिसाइल, ब्रैडली इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल, एम113 आर्मर्ड पर्सनेल कैरियर, गश्ती नौकाएं और सामान्य छोटे हथियार गोला-बारूद, ग्रेनेड और विध्वंस युद्ध सामग्री भी प्रदान करा रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?