अमेरिका में बर्फीले तूफान का प्रकोप: -18 डिग्री तापमान, इतिहास रचती बर्फबारी
अमेरिका में बर्फीले तूफान की एंट्री हो चुकी है, जिसके कारण कई इलाकों में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। तो वहीं कई इलाकों में तापमान अभी भी माइनस में बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार बर्फबारी का एक दशक पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है।
![अमेरिका में बर्फीले तूफान का प्रकोप: -18 डिग्री तापमान, इतिहास रचती बर्फबारी](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_677b5c95a57c2.jpg)
अमेरिका (आरएनआई) अमेरिका में बर्फीले तूफान की एंट्री हो चुकी है। इसका असर भी अब साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से पहले ही पूरे देश में एडवाइजरी जारी कर दी गई थी। इसके अलावा कई राज्यों ने इमरजेंसी भी घोषित कर दी थी। यहां अब हड्डियां कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। जिसके कारण हवाई यातायात से लेकर सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। देश में बर्फीले तूफान की आहट ने सभी को डरा दिया है। मौसम विभाग की माने तो तूफान के कारण कई इलाकों में तापमान -18 डिग्री तक जा सकता है।
बर्फबारी, बर्फ, हवा और गिरते तापमान के कारण अमेरिका के कुछ हिस्सों में खतरनाक हालात हो गए हैं, यहां भारी ठंड से लोग परेशान हैं। कई इलाकों में तापमान माइनस में है। क्योंकि बर्फीले तूफान की वजह से कुछ हिस्सों में एक दशक बाद इस तरह की ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग की तरफ से लोगों को चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि बेहद जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। मुश्किल के इस वक्त में उनके लिए बेहतर होगा कि वो घर की चारदीवारी में खुद को सुरक्षित रखें। बाहर जाने से खतरा है।
अमेरिका में आने वाले इस सफेद तूफान यानी कि बर्फ के तूफान की वजह से 63 मिलियन लोग प्रभावित होंगे। कई जगहों पर तूफान के पहले ही बिजली काट दी जाएगी, ताकि कोई बड़ी घटना सामने न आए। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि इस तूफान की वजह से एक दशक बाद सबसे ज्यादा बर्फबारी होगी।
यहां लोग इस बर्फीले तूफान के कारण होने वाली ठंड से बचने के लिए खरीदारी कर रहे हैं, इसके साथ ही वे अपने जानवरों को बचाने के लिए भी कई कदम उठा रहे हैं।
अमेरिका में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हो चुकी हैं, तो कई एयरपोर्ट पर बर्फ की मोटी चादर है। जिसको हटाने में टीम लगी हुई है। टीम का कहना है कि बर्फबारी ज्यादा हो रही है, जिससे रास्ता क्लियर करने के कुछ समय बाद ही वहां बर्फ की मोटी चादर जम जाती है। अमेरिका के कुछ राज्यों में लगभग 10 इंच बर्फ गिरी थी। कंसास और उत्तरी मिसौरी के कुछ हिस्सों में बर्फ और ओलावृष्टि से 14 इंच से ज्यादा बर्फबारी का अनुमान है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)